कालाढूंगीः चकलुवा के रहने वाले मनमोहन सिंह बसेरा को टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का डेवलपमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया है. मनमोहन सिंह की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है. मौजूदा समय में मनमोहन ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला में व्यायाम शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं.
महाराष्ट्र के नासिक में टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वर्ष 2020-24 के लिए फेडरेशन का चुनाव किया गया था. जिसमें चकलुवा निवासी मनमोहन सिंह बसेड़ा डेवलपमेंट कमेटी के मेंबर चुने गए हैं. मनमोहन बसेड़ा टेनिस वॉलीबॉल एसोसिएशन उत्तराखंड के सचिव भी हैं.
पढ़ेंः प्रदेश की नदियों में नई नीति के तहत होगा खनन, टनकपुर में खनन का विरोध
मनमोहन की इस नियुक्ति पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह पम्मा एवं कोषाध्यक्ष रिशिपाल भारती, क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश अध्यक्ष भाजपा बंशीधर भगत समेत समस्त खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है.
मनमोहन सिंह बसेरा ने टेनिस वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा लक्ष्य उत्तराखंड में भी इस खेल को बढ़ावा देना रहेगा. जिससे उत्तराखंड के खिलाड़ी भी इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को निखार सके.