ETV Bharat / state

उधमसिंह नगर बनेगा कुपोषण रहित जिला, आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को मिलेंगे मडुवे के बिस्कुट

पहले चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज के 11 हजार बच्चों को मडुवे के बिस्किट उपलब्ध कराए जाएंगे. योजना को 5 नवंबर से शुरू किया जाना है.

Rudrapur
उदय प्रताप सिंह, डीपीओ.
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 3:57 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 5:50 PM IST

रुद्रपुर: जिले को कुपोषण रहित बनाने के लिए अब तीन से छह साल तक के 11 हजार बच्चों को आयरन एवं अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मडुवे के बिस्कुट वितरण करने की तैयारी की जा रही है. मडुवे के बिस्कुट हर महीने की पांच तारीख को वितरित किए जाएंगे. पहले चरण में महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज में इस योजना को शुरू करेगा.

कुपोषण रहित जिला बनेगा उधमसिंह नगर

दरअसल, मडुवे में आयरन और अन्य पोषक तत्वों की काफी मात्रा होती हैं. यहीं कारण है कि अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को मडुवे की बिस्किट देने की तैयारी की जा रही है. यही नहीं इस पहल में पहाड़ी जिलों के महिला सहायता समूह का सहयोग लिया जाएगा.

पढ़ें- धिरोग गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम, डोली करती है यहां एंबुलेंस का काम

मडुवे के ये बिस्किट अल्मोड़ा और बागेश्वर से खरीदे जाएंगे, जिन्हें महिला सहायता समूह द्वारा तैयार किया जा रहा हैं. उधमसिंह नगर जिले की डीपीओ ने बताया कि पहले चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज के 11 हजार बच्चों को मडुवे के बिस्किट उपलब्ध कराए जाएंगे.

रुद्रपुर: जिले को कुपोषण रहित बनाने के लिए अब तीन से छह साल तक के 11 हजार बच्चों को आयरन एवं अन्य पोषक तत्वों से भरपूर मडुवे के बिस्कुट वितरण करने की तैयारी की जा रही है. मडुवे के बिस्कुट हर महीने की पांच तारीख को वितरित किए जाएंगे. पहले चरण में महिला एवं बाल विकास विभाग जिले के दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज में इस योजना को शुरू करेगा.

कुपोषण रहित जिला बनेगा उधमसिंह नगर

दरअसल, मडुवे में आयरन और अन्य पोषक तत्वों की काफी मात्रा होती हैं. यहीं कारण है कि अब जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को मडुवे की बिस्किट देने की तैयारी की जा रही है. यही नहीं इस पहल में पहाड़ी जिलों के महिला सहायता समूह का सहयोग लिया जाएगा.

पढ़ें- धिरोग गांव बुनियादी सुविधाओं से महरूम, डोली करती है यहां एंबुलेंस का काम

मडुवे के ये बिस्किट अल्मोड़ा और बागेश्वर से खरीदे जाएंगे, जिन्हें महिला सहायता समूह द्वारा तैयार किया जा रहा हैं. उधमसिंह नगर जिले की डीपीओ ने बताया कि पहले चरण में दो ब्लॉक रुद्रपुर और सितारगंज के 11 हजार बच्चों को मडुवे के बिस्किट उपलब्ध कराए जाएंगे.

Last Updated : Oct 19, 2020, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.