रुद्रपुर: उत्तराखंड विपणन बोर्ड ने मंडी सचिव व मंडी निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें से उधम सिंह नगर के 3 मंडियों में तैनात सचिवों को इधर से उधर किया है, जबकि एक प्रभारी सचिव को रामनगर नैनीताल से सितारगंज भेजा गया है. यही नहीं प्रदेश की तमाम मंडियों के 13 निरीक्षकों के भी ट्रांसफर किये गए है.
![Mandi Secretary and Market Inspectors transfers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3937707_image.jpg)
मंडी सचिव तबादले:
1. आशा गोस्वामी को रुद्रपुर मंडी से गदरपुर मंडी भेजा
2. प्रभारी सचिव कैलाश चंद शर्मा गदरपुर से रुद्रपुर मंडी भेजा
3. प्रभारी सचिव विनोद चंद्र पलाडिया बाजपुर को नानकमत्ता मंडी भेजा गया
4. प्रभारी सचिव ललित मोहन पांडे रामनगर को सितारगंज भेजा गया
पढ़ेंः उत्तराखंड में कई IAS और PCS अधिकारी इधर से उधर, यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
मंडी निरीक्षकों के तबादले:
1. अनीता नयाल को रुद्रपुर से किच्छा मंडी भेजा
2. अरविंद कुमार को गदरपुर मंडी से रुद्रपुर मंडी भेजा
3. शैलेंद्र मिश्रा को हल्द्वानी मंडी से रुद्रपुर मंडी में भेजा
4. भुवन नाथ गोस्वामी का किच्छा मंडी से हल्द्वानी मंडी में ट्रांसफर
5. देवेंद्र कुमार को ऋषिकेश मंडी से रुड़की मंडी भेजा गया
6. वर्षा गुप्ता को हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रांसफर किया
7. देवेंद्र कुमार को रुड़की से मंगलौर मंडी भेजा गया
8. सुबोध कुमार को रुड़की मंडी से कोटद्वार मंडी भेजा गया
9. उमेश सिंह बिष्ट को कोटद्वार मंडी से ऋषिकेश मंडी भेजा गया
10. शिवमूर्ति सिंह को हरिद्वार से रुड़की मंडी भेजा गया
11. कैलाश चंद्र तिवारी को रुद्रपुर मंडी से रामनगर मंडी भेजा गया
12. लोकेश कुमार को मंगलौर मंडी से लक्सर मंडी ट्रांसफर किया गया
13. शैलेंद्र माहरा को नानकमत्ता से बाजपुर ट्रांसफर किया गया