ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ ट्रांसफर: IAS-PCS के बाद मंडी सचिव और निरीक्षक इधर से उधर

प्रदेश के कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलों के बाद उत्तराखंड विपणन बोर्ड द्वारा मंडी सचिव और मंडी निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं.

author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:02 AM IST

मंडी सचिव और निरीक्षक इधर से उधर

रुद्रपुर: उत्तराखंड विपणन बोर्ड ने मंडी सचिव व मंडी निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें से उधम सिंह नगर के 3 मंडियों में तैनात सचिवों को इधर से उधर किया है, जबकि एक प्रभारी सचिव को रामनगर नैनीताल से सितारगंज भेजा गया है. यही नहीं प्रदेश की तमाम मंडियों के 13 निरीक्षकों के भी ट्रांसफर किये गए है.

Mandi Secretary and Market Inspectors transfers
मंडी सचिव और निरीक्षक इधर से उधर


मंडी सचिव तबादले:
1. आशा गोस्वामी को रुद्रपुर मंडी से गदरपुर मंडी भेजा
2. प्रभारी सचिव कैलाश चंद शर्मा गदरपुर से रुद्रपुर मंडी भेजा
3. प्रभारी सचिव विनोद चंद्र पलाडिया बाजपुर को नानकमत्ता मंडी भेजा गया
4. प्रभारी सचिव ललित मोहन पांडे रामनगर को सितारगंज भेजा गया

पढ़ेंः उत्तराखंड में कई IAS और PCS अधिकारी इधर से उधर, यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट


मंडी निरीक्षकों के तबादले:
1. अनीता नयाल को रुद्रपुर से किच्छा मंडी भेजा
2. अरविंद कुमार को गदरपुर मंडी से रुद्रपुर मंडी भेजा
3. शैलेंद्र मिश्रा को हल्द्वानी मंडी से रुद्रपुर मंडी में भेजा
4. भुवन नाथ गोस्वामी का किच्छा मंडी से हल्द्वानी मंडी में ट्रांसफर
5. देवेंद्र कुमार को ऋषिकेश मंडी से रुड़की मंडी भेजा गया
6. वर्षा गुप्ता को हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रांसफर किया
7. देवेंद्र कुमार को रुड़की से मंगलौर मंडी भेजा गया
8. सुबोध कुमार को रुड़की मंडी से कोटद्वार मंडी भेजा गया
9. उमेश सिंह बिष्ट को कोटद्वार मंडी से ऋषिकेश मंडी भेजा गया
10. शिवमूर्ति सिंह को हरिद्वार से रुड़की मंडी भेजा गया
11. कैलाश चंद्र तिवारी को रुद्रपुर मंडी से रामनगर मंडी भेजा गया
12. लोकेश कुमार को मंगलौर मंडी से लक्सर मंडी ट्रांसफर किया गया
13. शैलेंद्र माहरा को नानकमत्ता से बाजपुर ट्रांसफर किया गया

रुद्रपुर: उत्तराखंड विपणन बोर्ड ने मंडी सचिव व मंडी निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं. जिसमें से उधम सिंह नगर के 3 मंडियों में तैनात सचिवों को इधर से उधर किया है, जबकि एक प्रभारी सचिव को रामनगर नैनीताल से सितारगंज भेजा गया है. यही नहीं प्रदेश की तमाम मंडियों के 13 निरीक्षकों के भी ट्रांसफर किये गए है.

Mandi Secretary and Market Inspectors transfers
मंडी सचिव और निरीक्षक इधर से उधर


मंडी सचिव तबादले:
1. आशा गोस्वामी को रुद्रपुर मंडी से गदरपुर मंडी भेजा
2. प्रभारी सचिव कैलाश चंद शर्मा गदरपुर से रुद्रपुर मंडी भेजा
3. प्रभारी सचिव विनोद चंद्र पलाडिया बाजपुर को नानकमत्ता मंडी भेजा गया
4. प्रभारी सचिव ललित मोहन पांडे रामनगर को सितारगंज भेजा गया

पढ़ेंः उत्तराखंड में कई IAS और PCS अधिकारी इधर से उधर, यहां देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट


मंडी निरीक्षकों के तबादले:
1. अनीता नयाल को रुद्रपुर से किच्छा मंडी भेजा
2. अरविंद कुमार को गदरपुर मंडी से रुद्रपुर मंडी भेजा
3. शैलेंद्र मिश्रा को हल्द्वानी मंडी से रुद्रपुर मंडी में भेजा
4. भुवन नाथ गोस्वामी का किच्छा मंडी से हल्द्वानी मंडी में ट्रांसफर
5. देवेंद्र कुमार को ऋषिकेश मंडी से रुड़की मंडी भेजा गया
6. वर्षा गुप्ता को हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रांसफर किया
7. देवेंद्र कुमार को रुड़की से मंगलौर मंडी भेजा गया
8. सुबोध कुमार को रुड़की मंडी से कोटद्वार मंडी भेजा गया
9. उमेश सिंह बिष्ट को कोटद्वार मंडी से ऋषिकेश मंडी भेजा गया
10. शिवमूर्ति सिंह को हरिद्वार से रुड़की मंडी भेजा गया
11. कैलाश चंद्र तिवारी को रुद्रपुर मंडी से रामनगर मंडी भेजा गया
12. लोकेश कुमार को मंगलौर मंडी से लक्सर मंडी ट्रांसफर किया गया
13. शैलेंद्र माहरा को नानकमत्ता से बाजपुर ट्रांसफर किया गया

Intro:एंकर - कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले के बाद उत्तराखंड विपणन बोर्ड द्वारा मंडी सचिव और मंडी निरीक्षको के तबादले किए हैं। जिसमे उधम सिंह नगर के चार मंडी सचिवों को इधर से उधर किया है जबकि प्रदेश के 13 निरीक्षकों को भी बदला गया है।

Body:वीओ - लंबे समय से कुर्सियों में कब्जा जमाए तमाम अधिकारियों को उत्तराखंड विपणन बोर्ड द्वारा मंडी सचिव व मंडी निरीक्षकों के ताबड़तोड़ तबादले किए हैं जिसमें से उधम सिंह नगर के 3 मंडियों में तैनात सचिवों को इधर से उधर किया है जबकि एक प्रभारी सचिव को रामनगर नैनीताल से सितारगंज भेजा गया है। यही नही प्रदेश की तमाम मंडियों के 13 निरीक्षकों के ट्रांसफर किये गए है।

मंडी सचिव तबादले -

1 आशा गोस्वामी को रुद्रपुर मंडी से गदरपुर मंडी भेजा गया है
2 - कैलाश चंद शर्मा प्रभारी सचिव गदरपुर से रुद्रपुर मंडी भेजा गया है।
3 - विनोद चंद्र पलाडिया प्रभारी सचिव बाजपुर को नानकमत्ता मंडी भेजा गया है।
4 - ललित मोहन पांडे प्रभारी सचिव रामनगर को सितारगंज भेजा गया है।

मंडी निरीक्षकों के तबादले -
1 - अनीता नयाल को रुद्रपुर से किच्छा मंडी में तैनात किया है।
2 - अरविंद कुमार को गदरपुर मंडी से रुद्रपुर मंडी में तैनात किया है।
3 - शैलेंद्र मिश्रा को हल्द्वानी मंडी से रुद्रपुर मंडी में भेजा गया है
4 - भुवन नाथ गोस्वामी को किच्छा मंडी से हल्द्वानी मंडी में तैनात किया गया है
5 - देवेंद्र कुमार को ऋषिकेश मंडी से रुड़की मंडी भेजा गया है
6 - वर्षा गुप्ता को हरिद्वार से ऋषिकेश ट्रांसफर किया है।
7 - देवेंद्र कुमार को रुड़की से मंगलौर मंडी भेजा गया है।
8 - सुबोध कुमार को रुड़की मंडी से कोटद्वार मंडी भेजा गया है
9 - उमेश सिंह बिष्ट को कोटद्वार मंडी से ऋषिकेश मंडी भेजा गया है। 10 - शिवमूर्ति सिंह को हरिद्वार से रुड़की मंडी भेजा गया है
11 - कैलाश चंद्र तिवारी को रुद्रपुर मंडी से रामनगर मंडी भेजा गया है।
12 - लोकेश कुमार को मंगलौर मंडी से लक्सर मंडी ट्रांसफर किया गया है 13 - शैलेंद्र माहरा को नानकमत्ता से बाजपुर ट्रांसफर किया गया है।
दोनों ही आदेशो में सभी अधिकारियों को तत्काल कार्यभार सभालते हुए सूचित करने के निर्देश दिए है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.