खटीमा: उत्तराखंड की वो झांकी जिसने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में उत्तराखंड की संस्कृति को प्रस्तुत किय. साथ ही पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मानस खंड की झांकी इस वक्त पूरे उत्तराखंड का भ्रमण कर रही है. उत्तराखंड के भ्रमण के दौरान मानस खंड की झांकी का रथ खटीमा पहुंचा जिसका लोगों द्वारा व प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
आज खटीमा पहुंची झांकी: आपको बता दें कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की मानसखण्ड पर आधारित झांकी पूरे देश में पहले स्थान पर रही है. पहली बार इस झांकी को उत्तराखंड वासियों के लिए घुमाया जा रहा है ताकि इसकी खासियत के बारे में लोगों को बताया जाए. वहीं आज झांकी मुख्यमंत्री धामी के ग्रह-क्षेत्र खटीमा पहुंची. इस दौरान झांकी देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
झांकी में दिखी उत्तराखंड की संस्कृति: आपको बता दें कि उत्तराखंड का प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क, बारहसिंघा, उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग, देश का राष्टीय पक्षी मोर, उत्तराखंड का प्रसिद्ध पक्षी घुघती, तीतर, चकोर मोनाल आदि. साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध एर्पण कला को प्रदर्शित किया गया है. उत्तराखंड के भ्रमण पर निकली मानस खंड झांकी का खटीमा पहुंचने पर प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने भव्य स्वागत किया.
पढें: हल्द्वानी रामलीला में CM धामी ने महिला कलाकारों की सराहना, निकाय चुनाव पर कही ये बात
देश में प्रथम स्थान मिला झाकी को: वहीं मीडिया से वार्ता में उप जिला अधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बताया कि मानस खंड की झांकी ने इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में उत्तराखंड की कुमाऊं संस्कृति को प्रदर्शित किया. जिसने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया. आज कुमाऊं उत्तराखंड की संस्कृति को पूरे देश में दिखाया जा रहा है. व पूरे प्रदेश में जगह-जगह भ्रमण करवाया जा रहा है इसी के साथ यह आज खटीमा पहुंची है. यह हमारे लिए एक गर्व की बात है कि हमारी कुमाऊं उत्तराखंड की संस्कृति को आज पूरा भारत जान रहा है.