गदरपुर: प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश को 21 दिनों तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. लोगों की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन के आदेश पर अति आवश्यक सामग्रियों को उचित मूल्य पर लोगों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है. इसके बावजूद भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक अति आवश्यक सामग्रियों की दुकान खोलने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से गदरपुर क्षेत्र के सभी मार्केट में बहुत भीड़ देखने को मिल रही है. लोग मार्केट में एकत्र होकर लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक सब्जी मार्केट, किराना दुकान और मेडिकल स्टोर खोलने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद से गदरपुर क्षेत्र के सभी मार्केट में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. यहां लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
आरएसएस कार्यकर्ता विश्वजीत मंडल ने कहा कि प्रत्येक बूथ, हर वार्ड एवं हर गांव में अति आवश्यक सामग्री होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाई जा रही है. इसके बावजूद भी मार्केट खुला है. इससे सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन का सही से पालन नहीं हो रहा है, इसलिए शासन प्रशासन को और भी कड़े कदम उठाने चाहिए, ताकि जिस तरह से कोरोना वायरस देश में फैल रहा है उस पर रोक लगाई जा सके.
ये भी पढ़े: रुद्रपुर: यूपी बॉर्डर से सटी कॉलोनियों को किया गया सील, पुलिस बल तैनात
गदरपुर थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल ने कहा कि हमें आदेश मिला है कि लॉकडाउन में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक अति आवश्यक सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी. सिर्फ वही दुकानें खुली हैं बाकी दुकानें बंद हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए जागरूक भी किया गया है. सभी दुकानों के आगे जगह-जगह गोले बनाए गए हैं. अधिकतर लोगों द्वारा इसका पालन किया जा रहा है और जो इसका उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. होम डिलीवरी के जरिए लगातार लोगों के घरों तक सामान पहुंचाया भी जा रहा है.