खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में आज एसडीएम के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफअभियान चलाया. इस दौरान प्रशासन ने खड़ंजा रोड, सितारगंज रोड , पीलीभीत रोड और टनकपुर रोड में दुकानों के आगे रखे सामान और सड़क के ऊपर लगाए गए तिरपाल को हटवाया. वहीं अतिक्रमण से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
एसडीएम निर्मला बिष्ट के नेतृत्व में तहसीलदार के साथ राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने शहर की मुख्य सड़कों पर दुकानों के आगे रखे सामान सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर लगाए गए सब्जी और फल के ठेले इत्यादि को हटवाया. साथ ही दुकानों के आगे लगाए गए सामान को भी प्रशासन की टीम ने हटाया. वहीं एसडीएम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सामान को हटाने के साथ ही कई दुकानदारों के चालान भी काटे.
ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सफलता, UP के दो स्मैक तस्कर अरेस्ट
निर्मला बिष्ट ने बताया कि शहर में दुकानदारों द्वारा दुकान के आगे बने सरकारी फुटपाथ पर सामान रखकर व अन्य प्रकार से अतिक्रमण किया गया है. जिसे हटाया जा रहा है, साथ ही सड़कों के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर ठेले लगाए गए हैं. जिससे भीड़-भाड़ होने पर दुर्घटना होने की संभावना रहती है. उनको भी हटाकर चालान काटा जा रहा है.