काशीपुर: शहर में देर रात कोचिंग से लौट रहे बुलेट सवार युवक की घोड़े से टकराकर मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में घोड़े की भी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मृतक एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अलीगंज रोड पैराडाइज कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय विदित सक्सेना पुत्र स्वर्गीय विनय सक्सेना एडवोकेट बाजपुर रोड स्थित एससी गुड़िया लॉ कॉलेज में एलएलबी फाइनल का छात्र था. साथ ही पीसीएस (जे) की तैयारी कर रहा था. देर रात लगभग साढ़े 10 बजे पीसीएस (जे) की कोचिंग से घर लौट रहा था. इसी दौरान घर से लगभग 500 मीटर पहले धर्मकांटा के सामने सड़क क्रॉस कर रहे घोड़ा से टकरा गया. हादसे में विदित सक्सेना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: पतंजलि आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने आचार्य बालकृष्ण और सुरक्षा गार्ड पर लगाया मारपीट का आरोप
सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के मामा एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता विनय सक्सेना एडवोकेट की 21 दिसंबर 2018 को बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वहीं, माता मंजू सक्सेना तहसील में नोटरी वकील हैं, जबकि बड़ा भाई सारांश सक्सेना इंजीनियर है.