ETV Bharat / state

पड़ोसी की बेरहमी से हत्या करने वाले को उम्रकैद, पत्नी को भड़काने का था शक - काशीपुर लेटेस्ट न्यूज

2016 में एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी. जिस पर कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है.

उम्रकैद
उम्रकैद
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 12:32 PM IST

काशीपुरः पत्नी को भड़काने के संदेह में शराबी द्वारा पड़ोस की महिला की हत्या के आरोप में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. नशे के आदी हो चुके इस व्यक्ति ने पड़ोस की महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

दरअसल आरोपी सर्वेश मृतका पुष्पा का पड़ोसी है. सर्वेश की पत्नी राधा हत्या के करीब एक माह पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. उसके बाद सर्वेश नशे का आदी हो गया. सर्वेश की पत्नी राधा और मृतका पुष्पा देवी एक साथ मजदूरी करने जाती थीं. जिसके चलते सर्वेश को पुष्पा पर अपनी पत्नी को भड़काने का शक था.

इसी के चलते सर्वेश ने पुष्पा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 21 दिसंबर 2016 की शाम को जब पुष्पा पत्नी लाल सिंह निवासी दियोहरी अपने घर में खाना बना रही थी कि तभी सर्वेश ने पुष्पा पर पीछे से चाकू से गोदकर उस पर कई वार किए.

इस दौरान मृतका का पुत्र पिता लाल सिंह को खाना देकर वहां आ पहुंचा तथा उसने देखा कि सर्वेश कुमार उसकी मां पुष्पा पर चाकू से हमला कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः अवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर दून पुलिस का 'अटैक', होगी सख्त कार्रवाई

मृतका के पुत्र को आता देख सर्वेश वहां से भाग गया, जिसके बाद महिला का पुत्र अपनी मां पुष्पा को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाजपुर कोतवाली में तैनात तत्कालीन एसएसआई कमलेश भट्ट ने अगले दिन 22 दिसंबर को आरोपी सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में सर्वेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. काशीपुर में मामला विचाराधीन था, जिसमें अब मृतका के हत्यारोपी सर्वेश को न्यायालय ने आजीवन कारावास और ₹5000 अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. सर्वश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है, वहीं घटना के वक्त वो शांति नगर कॉलोनी दियोहरि बरहैनी में रहता था.

काशीपुरः पत्नी को भड़काने के संदेह में शराबी द्वारा पड़ोस की महिला की हत्या के आरोप में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. नशे के आदी हो चुके इस व्यक्ति ने पड़ोस की महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी.

दरअसल आरोपी सर्वेश मृतका पुष्पा का पड़ोसी है. सर्वेश की पत्नी राधा हत्या के करीब एक माह पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी. उसके बाद सर्वेश नशे का आदी हो गया. सर्वेश की पत्नी राधा और मृतका पुष्पा देवी एक साथ मजदूरी करने जाती थीं. जिसके चलते सर्वेश को पुष्पा पर अपनी पत्नी को भड़काने का शक था.

इसी के चलते सर्वेश ने पुष्पा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 21 दिसंबर 2016 की शाम को जब पुष्पा पत्नी लाल सिंह निवासी दियोहरी अपने घर में खाना बना रही थी कि तभी सर्वेश ने पुष्पा पर पीछे से चाकू से गोदकर उस पर कई वार किए.

इस दौरान मृतका का पुत्र पिता लाल सिंह को खाना देकर वहां आ पहुंचा तथा उसने देखा कि सर्वेश कुमार उसकी मां पुष्पा पर चाकू से हमला कर रहा था.

यह भी पढ़ेंः अवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर दून पुलिस का 'अटैक', होगी सख्त कार्रवाई

मृतका के पुत्र को आता देख सर्वेश वहां से भाग गया, जिसके बाद महिला का पुत्र अपनी मां पुष्पा को अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाजपुर कोतवाली में तैनात तत्कालीन एसएसआई कमलेश भट्ट ने अगले दिन 22 दिसंबर को आरोपी सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की पूछताछ में सर्वेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. काशीपुर में मामला विचाराधीन था, जिसमें अब मृतका के हत्यारोपी सर्वेश को न्यायालय ने आजीवन कारावास और ₹5000 अर्थदंड की सजा सुनाई गई है. सर्वश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बदायूं का रहने वाला है, वहीं घटना के वक्त वो शांति नगर कॉलोनी दियोहरि बरहैनी में रहता था.

Intro:

Summary- अपनी पत्नी के मायके चले जाने के बाद नशे के आदी हो चुके पति के द्वारा अपनी पत्नी को भड़काने के शक में उसके साथ काम करने वाली पड़ोस की महिला की चाकू से गोदकर हत्या के मामले ने आरोपी को उम्र भर के लिए सलाखों के पीछे धकेल दिया है।

एंकर- अपनी पत्नी के मायके चले जाने के बाद नशे के आदी हो चुके पति के द्वारा अपनी पत्नी को भड़काने के शक में उसके साथ काम करने वाली पड़ोस की महिला की चाकू से गोदकर हत्या के मामले ने आरोपी को उम्र भर के लिए सलाखों के पीछे धकेल दिया है। Body:वीओ- दरअसल आरोपी सर्वेश मृतका पुष्पा का पड़ोसी है सर्वेश की पत्नी राधा हत्या के करीब एक माह पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी उसके बाद सर्विस नशे का आदी हो गया सर्वेश की पत्नी राधा और मृतका पुष्पा देवी एक साथ मजदूरी करने जाती थी जिसके चलते सर्वेश को पुष्पा पर पत्नी को भड़काने का शक हो गया इसी के चलते सर्विस में पुष्पा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और 21 दिसंबर 2016 की शाम को जब पुष्पा पत्नी लाल सिंह निवासी दियोहरी अपने घर में खाना बना रही थी कि तभी सर्वेश ने पुष्पा पर पीछे से चाकू से गोदकर उस पर कई वार किए गए। इस दौरान मृतका का पुत्र आपने पिता लाल सिंह को खाना देकर वहां आ पहुंचा तथा उसने देखा कि सर्वेश कुमार पुत्र सुरेश पाल शांति नगर कॉलोनी दियोहरि बरहैनी जो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं थाना हजरत पुर के ग्राम लाभारी का रहने वाला है वह उसकी मां पुष्पा पर चाकू से हमला कर रहा था। मृतका के पुत्र को आता देख सर्वेश वहां से भाग गया। जिसके बाद महिला का पुत्र अपनी मां पुष्पा को अस्पताल ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाजपुर कोतवाली में तैनात तत्कालीन एसएसआई कमलेश भट्ट ने अगले दिन 22 दिसंबर 2016 को आरोपी सर्वेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की पूछताछ में सर्वेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। काशीपुर में मामला विचाराधीन था जिसमें अब आकर मृतका के हत्यारोपी सर्वेश को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा व ₹5000 अर्थदंड की सजा सुनाई।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.