काशीपुर: जिले के कुंडेश्वरी चौकी पुलिस द्वारा इन दिनों नशे के खिलाफ चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान चौकी पुलिस ने जगतपुर जंगल से एक शराब की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके पर ही 5000 लीटर लहन भी नष्ट किया है. हालांकि इस कार्रवाई के दौरान शराब तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज एसआई दीपक कौशिक ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत जगतपुर गांव के जंगल में पुलिस ने छापेमारी की.
पढ़ें: काशीपुर में छेड़छाड़ और अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज
इस दौरान पुलिस ने एक अवैध शराब बनाने की भट्टी, शराब बनाने के उपकरण, 60 लीटर अवैध शराब और 5000 लीटर लहन बरामद किया. पुलिस ने लहन को मौके पर ही नष्ट करवा दिया. पुलिस आरोपी जसवंत सिंह, निवासी ग्राम मुकुंदपुर की तलाश कर रही है.