चंपावत: टनकपुर गौरीलचोढ़ मैदान में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने अपनी काव्य शैली से चंपावतवासियों का मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहे.
कुमार विश्वास ने कहा जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है. मेरा एक घर ऋषिकेश में भी है, जहां मेरी माता जी रहती हैं और अक्सर मैं वहां जाता रहता हूं. कुमार विश्वास ने कहा आप सब चंपावतवासी बहुत भाग्यशाली हैं. क्योंकि चंपावत असल मायने में उत्तराखंड की पौराणिक राजधानी है.
ये भी पढ़ें: निजी अस्पताल ने ESI की टीम पर लगाया आरोप, '50 लाख नहीं देने पर अस्पताल को किया टेंपरेरी सस्पेंड'
कवि सम्मेलन में दूर-दूर से भाग लेने आए देश के प्रसिद्ध कवियों ने चंपावत वासियों का अपनी काव्य रचनाओं से दिल जीत लिया.