ETV Bharat / state

आज खटीमा में नितिन गडकरी करेंगे बीजेपी की विजय संकल्प रैली का समापन, 6 को उत्तरकाशी आएंगे राजनाथ - भाजपा विजय संकल्प यात्रा समाचार

4 जनवरी को खटीमा में भाजपा की कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का समापन होने जा रहा है. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शिरकत करेंगे. सीएम धामी ने सोमवार को खटीमा में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.

khatima
खटीमा
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 6:04 AM IST

खटीमाः सीएम पुष्कर धामी ने सोमवार शाम अपनी विधानसभा सीट खटीमा पहुंचकर 4 जनवरी (मंगलवार) को थारू इंटर कॉलेज में होने जा रही कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम का जायजा लिया. विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंच रहे हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड की जननी एवं राज्य आंदोलन शहीदों की भूमि खटीमा में कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का समापन चार जनवरी को होने जा रहा है. मंगलवार को विजय संकल्प यात्रा खटीमा के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेगी, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत बीजेपी के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम की जानकारी देते सीएम.

उन्होंने बताया कि जनसभा से पहले नितिन गडकरी खटीमा के शहीद स्मारक में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद विजय संकल्प यात्रा का समापन किया जाएगा. जनसभा में काफी संख्या में स्थानीय लोग शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

राजनाथ सिंह उत्तरकाशी में करेंगे समापनः 6 जनवरी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरकाशी में विजय संकल्प यात्रा का समापन करेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजनाथ सिंह मातली हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल जोशियाड़ा तक सड़क मार्ग से होते हुए आएंगे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए रूट मैप तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.

हरिद्वार और बागेश्वर से हुआ था आगाजः भाजपा ने अपने चुनावी अभियान के तहत विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर को हरिद्वार से किया था. उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेशभर में दो चरणों में विजय संकल्प यात्रा निकाली. पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरिद्वार के पंतद्वीप से किया गया था. जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका समापन उत्तरकाशी में होगा.

वहीं, दूसरे चरण में कुमाऊं की यात्रा की शुरुआत 19 दिसंबर को बागेश्वर से हुई थी. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. जिसका समापन 4 जनवरी को खटीमा में होगा. यहां यात्रा के समापन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे.

खटीमाः सीएम पुष्कर धामी ने सोमवार शाम अपनी विधानसभा सीट खटीमा पहुंचकर 4 जनवरी (मंगलवार) को थारू इंटर कॉलेज में होने जा रही कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम का जायजा लिया. विजय संकल्प यात्रा के समापन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंच रहे हैं.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उत्तराखंड की जननी एवं राज्य आंदोलन शहीदों की भूमि खटीमा में कुमाऊं मंडल की विजय संकल्प यात्रा का समापन चार जनवरी को होने जा रहा है. मंगलवार को विजय संकल्प यात्रा खटीमा के राजकीय इंटर कॉलेज ग्राउंड में पहुंचेगी, जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट समेत बीजेपी के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम की जानकारी देते सीएम.

उन्होंने बताया कि जनसभा से पहले नितिन गडकरी खटीमा के शहीद स्मारक में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद विजय संकल्प यात्रा का समापन किया जाएगा. जनसभा में काफी संख्या में स्थानीय लोग शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल का बड़ा ऐलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर परिवार को मिलेंगे 1 करोड़

राजनाथ सिंह उत्तरकाशी में करेंगे समापनः 6 जनवरी को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उत्तरकाशी में विजय संकल्प यात्रा का समापन करेंगे. केंद्रीय रक्षा मंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. राजनाथ सिंह मातली हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल जोशियाड़ा तक सड़क मार्ग से होते हुए आएंगे. पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिए रूट मैप तैयार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.

हरिद्वार और बागेश्वर से हुआ था आगाजः भाजपा ने अपने चुनावी अभियान के तहत विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर को हरिद्वार से किया था. उत्तराखंड भाजपा ने प्रदेशभर में दो चरणों में विजय संकल्प यात्रा निकाली. पहले चरण में गढ़वाल में यात्रा का शुभारंभ 18 दिसंबर से हरिद्वार के पंतद्वीप से किया गया था. जेपी नड्डा ने विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसका समापन उत्तरकाशी में होगा.

वहीं, दूसरे चरण में कुमाऊं की यात्रा की शुरुआत 19 दिसंबर को बागेश्वर से हुई थी. इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने की. जिसका समापन 4 जनवरी को खटीमा में होगा. यहां यात्रा के समापन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे.

Last Updated : Jan 4, 2022, 6:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.