रुद्रपुर: कुमाऊं एसटीएफ ने एक शातिर इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पिछले 3 साल से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा था. आरोपी को एसटीएफ और गदरपुर पुलिस की टीम ने पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया.
बता दें कि उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का बदमाश और उधम सिंह नगर का 2500 रुपये का शातिर इनामी अपराधी मुकेश यूपी और उत्तराखंड में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक है. जिसके बाद एसटीएफ और बाजपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. सूचना पर तत्काल एक टीम पीलीभीत भेजी गयी गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग
मुकेश और उसका एक साथी जगन मई 2018 से क्रेडिट को-आपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड में दैनिक जमा योजना में 126000 रुपये की धोखाधड़ी कर फरार हो गये थे. जिसमें से एक अभियुक्त को पुलिस टीम ने घटना के कुछ दिनों बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से लेकर मुकेश फरार चल रहा था. इस दौरान वह नेपाल, पीलीभीत व बरेली में रहकर अन्य आपराधिक क्रियाकलापों को अंजाम दे रहा था. हाल में ही पीलीभीत से किसी वारदात को अंजाम देने के लिए उत्तराखण्ड में आने की फिराक में था. जहां रात में गजरौला पीलीभीत से एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया गया है.