ETV Bharat / state

डीआईजी कुमाऊं का रुद्रपुर दौरा, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ की बैठक - uttarakhand assembly elections

रुद्रपुर पहुंचे कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने पैरामिलिट्री के जवानों के साथ बैठक कर संवाद किया. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए अटैच कर्मचारियों को मूल तैनाती में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न सेलों को एक माह के लिए भंग कर दिया गया है.

Kumaon DIG Nilesh Anand Bharne meeting
डीआईजी कुमाऊं का उधम सिंह नगर दौरा
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 4:35 PM IST

रुद्रपुर: कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आज जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पैरामिलिट्री के जवानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए अटैच कर्मचारियों को मूल तैनाती में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न सेलों को एक माह के लिए भंग कर दिया गया है. कोर्ट और राजनीतिक दलों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियो में कमी की जा रही है.

नीलेश आनंद भरणे आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता इंटर कालेज में एसएसबी की डेल्टा कंपनी के जवानों से वार्ता की. उन्होंने जवानों से कहा चुनाव को देखते सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. उधम सिंह नगर जनपद से अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा से लगता है. इसलिए वाहनों को ठीक प्रकार से चेक कर आगे भेजा जाए.

डीआईजी कुमाऊं का रुद्रपुर दौरा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कुमाऊं रेंज में लगभग 200 पुलिस कर्मी अटैच चल रहे हैं. उन्हें मूल तैनाती में जाने और विभिन्न सेल को एक माह के लिए भंग कर दिया गया है. ऐसे कर्मचारियों को भी चुनावी ड्यूटी में शामिल किया जाएगा. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात और राजनीतिक दलों के नेताओं के गनरों की संख्या को कम की जा रही है. जनपद में दो कंपनी पैरामिलिट्री और 3 कंपनी पीएसी मिल चुकी है

रुद्रपुर: कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे आज जनपद मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पैरामिलिट्री के जवानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए अटैच कर्मचारियों को मूल तैनाती में भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा विभिन्न सेलों को एक माह के लिए भंग कर दिया गया है. कोर्ट और राजनीतिक दलों की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियो में कमी की जा रही है.

नीलेश आनंद भरणे आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता इंटर कालेज में एसएसबी की डेल्टा कंपनी के जवानों से वार्ता की. उन्होंने जवानों से कहा चुनाव को देखते सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. उधम सिंह नगर जनपद से अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा से लगता है. इसलिए वाहनों को ठीक प्रकार से चेक कर आगे भेजा जाए.

डीआईजी कुमाऊं का रुद्रपुर दौरा

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2022: बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक शुरू, प्रत्याशियों के नाम होंगे फाइनल

उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए कुमाऊं रेंज में लगभग 200 पुलिस कर्मी अटैच चल रहे हैं. उन्हें मूल तैनाती में जाने और विभिन्न सेल को एक माह के लिए भंग कर दिया गया है. ऐसे कर्मचारियों को भी चुनावी ड्यूटी में शामिल किया जाएगा. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात और राजनीतिक दलों के नेताओं के गनरों की संख्या को कम की जा रही है. जनपद में दो कंपनी पैरामिलिट्री और 3 कंपनी पीएसी मिल चुकी है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.