गदरपुर: कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगतराम जोशी मंगलवार को थाना दिवस के मौके पर गदरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान डीआईजी ने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. वहीं इस अवसर पर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.
बता दें कि गदरपुर में मंगलवार को थाना दिवस पर होने वाली बैठक में कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगतराम जोशी ने हिस्सा लिया. जहां फरियादियों ने डीआईजी के सामने अपनी समस्याएं रखीं. आम तौर पर लोगों की मुख्य समस्याओं में खुले में मांस बेचने पर पाबंदी, पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों के साथ अच्छा व्यवहार, गरीबों का मुकदमा न लिखे जाने जैसी शिकायतों के साथ-साथ अन्य कई शिकायतें थी. जिसको सुनने के बाद कुमाऊं डीआईजी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा. इस दौरान क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ-साथ आम लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़े: रामनगर तहसीलदार ने प्रभागीय वन अधिकारी की स्कॉर्पियो की कुर्क
वहीं कुमाऊं डीआईजी ने कहा कि लोगों से जुड़ना और उनका सहयोग करना पुलिस का धर्म है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर की प्रॉब्लम होती है तो यही लोग पुलिस का सपोर्ट करते हैं. क्षेत्र में नशा और गैरकानूनी एक्टिविटी की सूचनाएं लोगों के माध्यम से ही हमतक पहुंचती है.