रुद्रपुर: अपने एक दिवसीय दौरे पर कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रूद्रपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने जिले मे चल रही तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई विभागों में काम मे देरी को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई. बैठक में जिले के तमाम अधिकारी, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल और काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा भी उपस्थित रहे.
उन्होंने अधिकारियों को बचे हुए कार्यों को गुणवत्तायुक्त रखते हुए मार्च तक खत्म करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने जिले में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने और मत्स्यपालकों को अधिक से अधिक सुविधा देने के निर्देश विभाग के अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि जिले के 80 तालाब जनवरी तक पूर्ण हो जाने चाहिए. उद्यान विभाग द्वारा बनाये जाने वाले 100 पॉली हाउस की समीक्षा करते हुए उन्होंने उद्यान विभाग अधिकारी को पॉली हाउस निर्माण को लेकर फटकार भी लगाई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय रहते काम पूरा किया जाए.
यह भी पढे़ं-VIRAL VIDEO: बीच बाजार युवकों ने होमगार्ड का डंडा छीना, मचाया हुड़दंग
अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि अन्य जिलों के मुताबिक जिला योजना व अन्य मदों में विभागो द्वारा कार्य बेहतर किया है, जो बचे हुए कार्य है उन्हें मार्च तक गुणवत्तायुक्त करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में जो भी कार्ययोजना का प्लान विभागों की ओर से किया जाए वह रोजगारपरक हो.