काशीपुरः कुमाऊं मंडलायुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने बाजपुर रोड पर स्थित क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिले के क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति पर संतोष जताया. साथ ही कहा कि सभी को कोरोना के साथ जीना सीखना होगा. जबकि, अन्य गतिविधियों को लेकर राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि बीते दो दिन पहले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और सिविल जज सीनियर डिवीजन अविनाश श्रीवास्तव ने क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया था. आज कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने भी क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटरों की स्थिति अच्छी है. वहीं, हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त अधिकारियों के माध्यम से क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री अमृता रावत के संपर्क में आए 40 लोगों को किया गया इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर क्वारंटाइन सेंटरों की समीक्षा भी की गई है. जिसमें पर्याप्त बेड और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई हैं. क्वारंटाइन सेंटरों की समीक्षा के लिए जोनल और जिला मजिस्ट्रेट को अलग-अलग जोन में नियुक्त किया गया है. जो लगातार अपने-अपने जोन में मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जबकि, विलेज क्वारंटाइन सेंटरों की ही लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
वहीं, लॉकडाउन के पांचवें चरण में मिली छूट के बाद आने वाली चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होना है. ऐसे में सभी को कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा. जबकि, आम आदमी भी कोरोना को लेकर सतर्क और जागरूक है. अन्य गतिविधियों पर सरकार की ओर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. जिसका पालन करवाया जाएगा.