काशीपुर: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय रविवार शाम अचानक काशीपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने त्रिवेंद्र सरकार को उत्तराखंड के इतिहास में सबसे भ्रष्टतम सरकार करार दिया. आम आदमी पार्टी में जाने के सवाल पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि राजनीति में ऐसी अटकलें चलती रहती हैं.
पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काशीपुर पहुंचने पर किशोर उपाध्याय का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान किशोर उपाध्याय ने कहा कि उनका इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक कांग्रेस से पारिवारिक नाता रहा है.
पढ़ें- राजनीतिक विवाद के बीच फेसबुक के भारत प्रमुख ने कहा, फेसबुक पक्षपात रहित मंच है
वह कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस की एकजुटता पर किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रीतम सिंह, हरीश रावत और इंदिरा हृदयेश पर कांग्रेस ने भरोसा किया है. उन्हें पार्टी ने लोकसभा, राज्यसभा में भेजा है. ऐसे में इन तीनों की जिम्मेदारी बनती है कि पार्टी को एकजुट रखें.
पढ़ें-देहरादून: 23 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे चिन्हित राज्य आंदोलनकारी
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अगर कांग्रेस को जिंदा रखना है तो इन तीनों को प्रयास करना होगा. प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बीस वर्षों के इतिहास में सबसे भ्रष्टतम सरकार मौजूदा त्रिवेन्द्र सरकार है. उन्होंने कहा त्रिवेंद्र सरकार से समाज का हर वर्ग परेशान है. ऐसे में अगर कांग्रेस नेता एकजुट नहीं हो पाये तो फिर कभी नहीं हो पायेंगे.
बता दें किशोर उपाध्याय देहरादून से रामनगर जा रहे थे. इस दौरान वे काशीपुर-रामनगर रोड स्थित कांग्रेस महानगर कार्यालय में थोड़े समय के लिए रुके थे. जहां उन्होंने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.