ETV Bharat / state

आत्महत्या मामले में प्रेमी गिरफ्तार, विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाकर दिया था धोखा - प्रेमी को गिरफ्तार किया

महिला के आत्महत्या मामले में पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया (Kichha police arrested lover) है. आरोपी ने शादीशुदा महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसे धोखा दिया और उसका सामान भी लूट लिया. जिससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या कर ली थी (woman suicide case) और सुसाइड नोट में प्रेमी रितेश को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बता arrested lover in woman suicide) गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 10:27 PM IST

रुद्रपुर: महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने (Kichha police arrested lover) के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया (Kichha police arrested lover) है. आरोपी को बीते दो महीने के पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार वो पुलिस को गुमराह करने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार (arrested lover in woman suicide) कर लिया.

रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले को खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई 2022 को उधमसिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्हमत्या कर ली थी. महिला का पति जब काम से लौटा तो उसने देखा कि महिला का गंभीर हालत में घर में पड़ी हुई है, वो तत्काल उसे लेकर हॉस्पिटल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें- काशीपुर की लुटेरी दुल्हन फैमिली समेत गिरफ्तार, युवक की सूझबूझ से पकड़ा गया गैंग

पति और पुलिस ने जब आत्महत्या के कारणों का पता जानना चहा तो महिला का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा गया था कि वो अपने प्रेमी रितेश की वजह से जान दे रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि महिला का रितेश नाम के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक, 15 जुलाई को महिला घर से कीमती सामना और ज्वैलरी लेकर रितेश के पास दिल्ली भाग गई थी. हालांकि, अगले ही दिन 16 जुलाई को वो वापस भी आ गई थी, लेकिन उसके पास कीमती सामना और ज्वैलरी नहीं थी. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही महिला ने 25 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में अपनी मौत को जिम्मेदारी प्रेमी रितेश को बताया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी रितेश को चनौद वापी थाना डुगरी जिला बल्साड गुजरात से गिरफ्तार किया.

रुद्रपुर: महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने (Kichha police arrested lover) के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया (Kichha police arrested lover) है. आरोपी को बीते दो महीने के पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन इस बार वो पुलिस को गुमराह करने में कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार (arrested lover in woman suicide) कर लिया.

रुद्रपुर एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले को खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 25 जुलाई 2022 को उधमसिंह नगर जिले की किच्छा कोतवाली क्षेत्र में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्हमत्या कर ली थी. महिला का पति जब काम से लौटा तो उसने देखा कि महिला का गंभीर हालत में घर में पड़ी हुई है, वो तत्काल उसे लेकर हॉस्पिटल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ें- काशीपुर की लुटेरी दुल्हन फैमिली समेत गिरफ्तार, युवक की सूझबूझ से पकड़ा गया गैंग

पति और पुलिस ने जब आत्महत्या के कारणों का पता जानना चहा तो महिला का लिखा हुआ एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा गया था कि वो अपने प्रेमी रितेश की वजह से जान दे रही है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया है कि महिला का रितेश नाम के एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक, 15 जुलाई को महिला घर से कीमती सामना और ज्वैलरी लेकर रितेश के पास दिल्ली भाग गई थी. हालांकि, अगले ही दिन 16 जुलाई को वो वापस भी आ गई थी, लेकिन उसके पास कीमती सामना और ज्वैलरी नहीं थी. इस घटना के कुछ दिनों बाद ही महिला ने 25 जुलाई को आत्महत्या कर ली थी और सुसाइड नोट में अपनी मौत को जिम्मेदारी प्रेमी रितेश को बताया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी रितेश को चनौद वापी थाना डुगरी जिला बल्साड गुजरात से गिरफ्तार किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.