रुद्रपुर: किच्छा विधानसभा में सड़कों के निर्माण कार्यों में धांधली और जल जीवन मिशन योजना पर अधिकारियों की लापरवाही के विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गया है. आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विकास भवन के गेट पर धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
जिला योजना में विधानसभा की सड़कों के निर्माणकार्य में धांधली और जल जीवन मिशन पर अधिकारियों की हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए किच्छा विधायक तिलक राज बहेड ने अपने समर्थकों संग विकास भवन के बाहर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे बाजी भी की. एसडीएम रुद्रपुर ने उन्हें मनाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन सीडीओ से वार्ता के बाद ही धरना खत्म करने की जिद पर अड़े रहे. उन्होंने कहा कई बार शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है. उन्होंने कहा वह अधिकारियों से जानना चाहते हैं कि जिला योजना में किच्छा विधानसभा की सड़कों को शामिल किया गया है जिसका शासनादेश और दूसरी जानकारी उन्हें चाहिए.
पढे़ं- शुरू हुई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां, बीजेपी ने तैयार किया प्लान, समझिए क्या है रणनीति
साथ ही केंद्र सरकार का संकल्प घर घर जल पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन के तहत कितने गांवों में इस योजना का लाभ दिया जा रहा है? वह क्यों अधूरा पड़ा हुआ है? इसकी जानकारी भी उन्होंने मांगी. उन्होंने कहा विभाग द्वारा सड़कों को बीचों बीच खोद दिया गया है. जिस कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा एक ओर सरकार ने नल स्वीकृत करना बंद कर दिए, दूसरी ओर जल जीवन मिशन के तहत लोगो के घर में पानी पहुंच नहीं रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा इन योजनाओं में भ्रष्टाचार जरूर हो रहा है.