खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में हाईकोर्ट के आदेश पर खड़ंजा रोड पर चिन्हित अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को विरोध का सामना करना पड़ा. व्यापारियों और स्थानीय प्रशासन के बीच अतिक्रमण हटाने को लेकर जमकर नोकझोंक हुई.
व्यापारियों ने स्थानीय प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. हाई कोर्ट के आदेश पर खटीमा तहसीलदार युसूफ अली के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें- BJP कोर ग्रुप की बैठक से पहले कार्यकर्ताओं को तोहफा, निकायों में मनोनीत किए गए पार्षद
प्रशासन का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश पर पहले से चिन्हित अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. काफी हंगामे के बाद प्रशासन ने व्यापारियों को सोमवार तक स्वयं चिन्हित अतिक्रमण को हटाने की मोहलत दी है.