खटीमा: सीमांत क्षेत्र खटीमा में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. अभियान के तहत पुलिस ने 50 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत पांच लाख से अधिक आंकी जा रही है. वहीं दोनों आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, दोनों तस्करों की पहचान मोहम्मद हनीफ और परमजीत कश्यप निवासी शाहजहांपुर यूपी के रूप में हुई है. दोनों आरोपी यह स्मैक खटीमा, नानकमत्ता, टनकपुर और बनबसा के क्षेत्र में छोटे स्मैक डीलरों को देने जा रहे थे.
पढ़ें: हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे युवा, जान हथेली पर रख करा रहे फोटो शूट
वहीं, खटीमा कोतवाल संजय पाठक का कहना है कि दोनों स्मैक तस्कर काफी समय से सीमांत क्षेत्र में तस्करी का कारोबार चला रहे थे. पुलिस को इनके बारे में लगातार सूचना मिल रही थी. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.