ETV Bharat / state

गुलदार खाल के साथ एक गिरफ्तार, STF और वन विभाग की कार्रवाई

सीमांत क्षेत्र खटीमा वन रेंज के जंगल से सटे नौसर गांव में एक गुलदार ने नीलगाय को अपना निवाला बना लिया. वहीं, एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर गुलदार की खाल के साथ वन्यजीव को गिरफ्तार किया है.

गुलदार खाल के साथ एक गिरफ्तार
गुलदार खाल के साथ एक गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:25 PM IST

खटीमा: एक तरफ जहां गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर वन्यजीव तस्कर गुलदार का शिकार करने नहीं चूक रहे हैं. सीमांत क्षेत्र खटीमा वन रेंज के जंगल से सटे नौसर गांव में एक गुलदार ने नीलगाय को अपना निवाला बना लिया. वहीं, एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर गुलदार की खाल के साथ वन्यजीव को गिरफ्तार किया है.

वन्यजीव तस्करों के खिलाफ एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता. टीम ने खटीमा में एक वन्यजीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ किया गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी बलजीत तस्कर काफी लंबे समय से यूपी और उत्तराखंड में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर रहा था. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गुलदार की खाल की कीमत 12 लाख रुपए बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें: रैणी गांव के लोगों ने देखा तबाही का मंजर, अपनों की तलाश में जुटीं बेबस आंखें

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगल से सटे गांवों में विगत कुछ दिनों से गुलदार का खौफ कायम है. 4 दिन पूर्व भी चंदेली गांव में एक महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, आज नौसर गांव के पास गुलदार ने नीलगाय को अपना निवाला बना लिया. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भय का माहौल है.

ग्रामीणों ने गुलदार द्वारा नीलगाय को मारे जाने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और तहसीलदार ने घटनास्थल का मुआयना किया. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को देर रात घर से ना निकलने और छोटे बच्चों को घरों में बंद रखने की सलाह दी है. वन विभाग का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए उनके द्वारा कल पिंजरे लगाए जाएंगे.

खटीमा: एक तरफ जहां गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दूसरी ओर वन्यजीव तस्कर गुलदार का शिकार करने नहीं चूक रहे हैं. सीमांत क्षेत्र खटीमा वन रेंज के जंगल से सटे नौसर गांव में एक गुलदार ने नीलगाय को अपना निवाला बना लिया. वहीं, एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर गुलदार की खाल के साथ वन्यजीव को गिरफ्तार किया है.

वन्यजीव तस्करों के खिलाफ एसटीएफ एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता. टीम ने खटीमा में एक वन्यजीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ किया गिरफ्तार किया. पकड़ा गया आरोपी बलजीत तस्कर काफी लंबे समय से यूपी और उत्तराखंड में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी कर रहा था. वन विभाग ने आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गुलदार की खाल की कीमत 12 लाख रुपए बतायी जा रही है.

ये भी पढ़ें: रैणी गांव के लोगों ने देखा तबाही का मंजर, अपनों की तलाश में जुटीं बेबस आंखें

उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के जंगल से सटे गांवों में विगत कुछ दिनों से गुलदार का खौफ कायम है. 4 दिन पूर्व भी चंदेली गांव में एक महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था. वहीं, आज नौसर गांव के पास गुलदार ने नीलगाय को अपना निवाला बना लिया. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में भय का माहौल है.

ग्रामीणों ने गुलदार द्वारा नीलगाय को मारे जाने की सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और तहसीलदार ने घटनास्थल का मुआयना किया. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को देर रात घर से ना निकलने और छोटे बच्चों को घरों में बंद रखने की सलाह दी है. वन विभाग का कहना है कि गुलदार को पकड़ने के लिए उनके द्वारा कल पिंजरे लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.