खटीमा: पाकिस्तान स्थित गुरु नानक देव जी के जन्म स्थान ननकाना साहिब में कट्टरपंथी द्वारा किए गए पथराव पर पंजाबी समाज और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की. वहीं गुस्साए लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा. जसमें गृहमंत्री से पाकिस्तान में सिक्खों के धार्मिक स्थलों व सिक्ख समाज की सुरक्षा की मांग की गई.
पढ़ें- ननकाना साहिब हमला: गुस्से में तोगड़िया, बोले- पाकिस्तान को सिखाओ 1971 जैसा सबक
पाकिस्तान में बीते रोज सिक्ख धर्म के पवित्र धर्म स्थल ननकाना साहिब पर पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुस्लिमों द्वारा पथराव किये जाने की घटना के बाद देशभर में इस घटना की निंदा हो रही है. वहीं शनिवार को पंजाबी समुदाय व भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया. साथ ही एसडीएम व सीओ के माध्यम से भारत सरकार को ज्ञापन भेजकर पवित्र स्थल व सिख समुदाय की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार से गुहार लगाई. ताकि सरकार अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाकर पाकिस्तान में पवित्र स्थल व सिख समुदाय सुरक्षा को पुख्ता कर सके.