खटीमा: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आचार संहिता खत्म हो गई है. मंगलवार को नगर पालिका खटीमा ने पालिका बोर्ड की बैठक का आयोजन किया. बैठक में बजट की कमी के कारण ठप पड़े सफाई, बिजली और आपदा राहत के कार्यों के लिए 24 लाख का बजट मंजूर किया गया.
उधम सिंह नगर जिले की सीमांत नगर पालिका खटीमा में मंगलवार को नगर पालिका बोर्ड की आपात बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में नगर पालिका के सफाई, बिजली और आपदा राहत कार्यों के लिए 24 लाख का बजट मंजूर किया गया.
ये भी पढ़ें: होटलों में खुद की सावधानी ही बचाएगी हिडन कैमरे से, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
खटीमा नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा ने बताया कि नगरपालिका खटीमा में बजट की कमी के चलते सफाई व्यवस्था और बिजली व्यवस्था चौपट पड़ी थी. साथ ही 15 जून से मानसून सत्र भी शुरू होने वाला है, जिसके चलते शहर से लगे नगर पालिका क्षेत्र के नालों की भी सफाई नहीं शुरू हो पाई थी. लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के चलते बजट की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही थी, इसलिए आचार संहिता के खत्म होते ही नगर पालिका बोर्ड की आपात बैठक की गई. साथ ही सर्वसम्मति से 24 लाख का बजट पारित किया गया.