खटीमा: ऊधम सिंह नगर जनपद में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो गई है. यहां रहने वाले लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. खेतों में भी भारी मात्रा में बरसात का पानी भर जाने से किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है.
कई दिनों से चल रही बरसात के कारण जहां नगरीय क्षेत्रों में भारी जलभराव से जनता परेशान हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में फसल डूबने जाने से किसान भी काफी परेशान हैं. धान सहित अन्य फसलें जलमग्न होने के कारण किसानों को भारी नुकसान का डर सताने लगा है.
ये भी पढ़ें: हर मॉनसून में एक ही कहानी, हरिद्वार होता पानी-पानी
सीमान्त क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई-गोसिकुआं सहित कई गांवों में शारदा नहर से लगे खेत जलमग्न हो गए हैं. वहीं, किसानों की धान की खेती के साथ अन्य सभी फसलें भी डूबी गई हैं. किसान स्थानीय प्रशासन से जल निकासी की गुहार लगा रहे हैं ताकि फसलों को होने वाले नुकसान से बचा जा सके.
एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट के अनुसार ग्रामीण इलाकों में प्रशासन द्वारा पूर्व में ही मनरेगा से नदी नालों को सफाई कराई गई थी. फिर भी किसी इलाके में अगर जल भराव होता है तो प्रशासनिक टीम की मदद से जल निकासी की जाएगी.