खटीमा: देशभर में बीजेपी नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर जनता को जागरुक करने के लिए जनसभा कर रही है. वहीं इस कड़ी में आज बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में जनसभा को संबोधित किया और नागरिकता संशोधन कानून की जानकारी दी.
ये भी पढ़े: हल्दुचौड़ के कई गांव में हाथियों का आतंक, हमले में महिला घायल
सीमांत क्षेत्र खटीमा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित जनसभा में विधायक पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई राजनीतिक पार्टियां अपने निजी हितों के लिए सीएए का गलत प्रचार कर जनता को गुमराह कर रही हैं.
वहीं पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी और अमित शाह का नागरिकता संशोधन कानून बनाने को लेकर धन्यवाद किया.