ETV Bharat / state

खटीमा में 'काल' बनकर दौड़ रहे डंपर, टक्कर से अधिवक्ता की मौत - खटीमा सड़क हादसे में वकील की मौत

Advocate Chhatar Singh Died in Road Accident Khatima खटीमा में डंपर काल बनकर सड़कों पर दौड़ रहे हैं. आज एक तेज डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक अधिवक्ता की जान चली गई है. अधिवक्ता खटीमा बार एसोसिएशन के सचिव थे.

Chhatar Singh Saila Died
टक्कर से अधिवक्ता की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2023, 9:11 PM IST

खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव की मौत हो गई. जबकि, हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका उपचार अभी सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. जबकि, आरोपी डंपर चालक फरार चल रहा है.

खटीमा के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला की नदन्ना बाईपास पर सड़क हादसे में जान चली गई. वरिष्ट अधिवक्ता की मौत पर पूरे इलाके में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधिवक्ता छतर सिंह सैला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी गौहर पटिया से अपने घर खटीमा लौट रहे थे. तभी नदन्ना बाईपास पर डंपर ने भीषण टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ेंः 'शक्तिमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, जानिए क्यों उठाना पड़ा ये कदम

वहीं, हादसे में अधिवक्ता छतर सिंह सैला बेटे समेत गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने छतर सिंह सैला को मृत घोषित कर दिया. जबकि, उनके बेटे का इलाज उप जिला अस्पताल में चल रहा है.

उधर, खटीमा बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला की आकस्मिक मौत के समाचार से अधिवक्ताओं में शोक की लहर है. इसके अलावा खटीमावासी भी गमगीन हैं. बताया जा रहा है कि उनकी खटीमा में अच्छी छवि थी. वहीं, चकरपुर चौकी पुलिस ने डंपर को चौकी में लाकर खड़ा कर दिया है. खटीमा नागरिक अस्पताल के डॉक्टर वीपी सिंह ने सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत की पुष्टि की है.

खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव की मौत हो गई. जबकि, हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका उपचार अभी सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. जबकि, आरोपी डंपर चालक फरार चल रहा है.

खटीमा के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला की नदन्ना बाईपास पर सड़क हादसे में जान चली गई. वरिष्ट अधिवक्ता की मौत पर पूरे इलाके में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधिवक्ता छतर सिंह सैला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी गौहर पटिया से अपने घर खटीमा लौट रहे थे. तभी नदन्ना बाईपास पर डंपर ने भीषण टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ेंः 'शक्तिमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, जानिए क्यों उठाना पड़ा ये कदम

वहीं, हादसे में अधिवक्ता छतर सिंह सैला बेटे समेत गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने छतर सिंह सैला को मृत घोषित कर दिया. जबकि, उनके बेटे का इलाज उप जिला अस्पताल में चल रहा है.

उधर, खटीमा बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला की आकस्मिक मौत के समाचार से अधिवक्ताओं में शोक की लहर है. इसके अलावा खटीमावासी भी गमगीन हैं. बताया जा रहा है कि उनकी खटीमा में अच्छी छवि थी. वहीं, चकरपुर चौकी पुलिस ने डंपर को चौकी में लाकर खड़ा कर दिया है. खटीमा नागरिक अस्पताल के डॉक्टर वीपी सिंह ने सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.