खटीमाः उधम सिंह नगर के खटीमा में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन के सचिव की मौत हो गई. जबकि, हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका उपचार अभी सरकारी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है. जबकि, आरोपी डंपर चालक फरार चल रहा है.
खटीमा के वरिष्ठ अधिवक्ता और बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला की नदन्ना बाईपास पर सड़क हादसे में जान चली गई. वरिष्ट अधिवक्ता की मौत पर पूरे इलाके में शोक की लहर है. जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ अधिवक्ता छतर सिंह सैला अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी गौहर पटिया से अपने घर खटीमा लौट रहे थे. तभी नदन्ना बाईपास पर डंपर ने भीषण टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ेंः 'शक्तिमान' को पुलिस ने किया जिला बदर, जानिए क्यों उठाना पड़ा ये कदम
वहीं, हादसे में अधिवक्ता छतर सिंह सैला बेटे समेत गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने छतर सिंह सैला को मृत घोषित कर दिया. जबकि, उनके बेटे का इलाज उप जिला अस्पताल में चल रहा है.
उधर, खटीमा बार एसोसिएशन के सचिव छतर सिंह सैला की आकस्मिक मौत के समाचार से अधिवक्ताओं में शोक की लहर है. इसके अलावा खटीमावासी भी गमगीन हैं. बताया जा रहा है कि उनकी खटीमा में अच्छी छवि थी. वहीं, चकरपुर चौकी पुलिस ने डंपर को चौकी में लाकर खड़ा कर दिया है. खटीमा नागरिक अस्पताल के डॉक्टर वीपी सिंह ने सड़क हादसे में वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत की पुष्टि की है.