ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सख्त, 2 दर्जन दुकानदारों पर कार्रवाई - दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई

खटीमा प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का पांच-पांच सौ का चालान किया. साथ ही दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया.

khatima administration
खटीमा प्रशासन
author img

By

Published : May 19, 2020, 10:04 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:36 PM IST

खटीमा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए खटीमा प्रशासन पिछले दो दिनों से दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रहा है. साथ ही ग्राहक और दुकान स्वामी को मास्क पहनने की बात कही. वहीं, तहसीलदार ने पूरे नगर में घूम कर नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का पांच-पांच सौ का चालान किया.

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सख्त

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन 4 में भले ही शासन से ग्रीन व ऑरेंज जोन के जिलों को छूट मिली है, लेकिन खटीमा में तहसील प्रशासन और पुलिस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त अभियान चला रही है. इसी के तहत खटीमा में उधम सिंह नगर के डीएम के निर्देशन में तहसीलदार यूसुफ अली व स्थानीय पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और बाजार में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों के चालान किया गया. साथ ही सख्त चेतावनी दी कि अगर आगे से नियमों की अनदेखी की गई तो प्रशासन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से भी पीछे नहीं हटेगा.

पढ़ें: कोरोना संकट: उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जारी होगी गाइडलाइन, डीएम लेंगे फैसला

इस दौरान तहसीलदार यूसुफ अली ने खटीमा में दुकानदारों को जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. वहींं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने, अतिक्रमण व ऑड-ईवन नियम के तहत दुकान खोलने के नियम ना मानने वाले दर्जनों दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

खटीमा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए खटीमा प्रशासन पिछले दो दिनों से दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझा रहा है. साथ ही ग्राहक और दुकान स्वामी को मास्क पहनने की बात कही. वहीं, तहसीलदार ने पूरे नगर में घूम कर नियमों का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों का पांच-पांच सौ का चालान किया.

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सख्त

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन 4 में भले ही शासन से ग्रीन व ऑरेंज जोन के जिलों को छूट मिली है, लेकिन खटीमा में तहसील प्रशासन और पुलिस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्त अभियान चला रही है. इसी के तहत खटीमा में उधम सिंह नगर के डीएम के निर्देशन में तहसीलदार यूसुफ अली व स्थानीय पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग और बाजार में अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों के चालान किया गया. साथ ही सख्त चेतावनी दी कि अगर आगे से नियमों की अनदेखी की गई तो प्रशासन ऐसे दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से भी पीछे नहीं हटेगा.

पढ़ें: कोरोना संकट: उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए जारी होगी गाइडलाइन, डीएम लेंगे फैसला

इस दौरान तहसीलदार यूसुफ अली ने खटीमा में दुकानदारों को जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया. वहींं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने, अतिक्रमण व ऑड-ईवन नियम के तहत दुकान खोलने के नियम ना मानने वाले दर्जनों दुकानदारों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई.

Last Updated : May 27, 2020, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.