उधम सिंह नगर: राज्य बनने के बाद एनएच-74 घोटाले से सुर्खियों में आई काशीपुर तहसील एक बार फिर विवादों में है. जहां अभी घोटाला मामले में एसआइटी जांच में जुटी हुई है, वहीं तहसील में अवकाश के दिन लेखपाल कार्यालय में लोगों की मौजूदगी और अभिलेखों से छेड़छाड़ कई सवाल खड़ा कर रहा है.
अक्सर अवकाश के दिन सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं, लेकिन उधम सिंह नगर जिले की काशीपुर तहसील ऐसी तहसील है जहां लेखपालों की शह पर छुट्टी के दिन भी खोली जाती है. रविवार को काशीपुर तहसील में जसपुर खुर्द के लेखपाल नितिन का कार्यालय खुला होना तथा वहां कार्य किए जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर जब मीडिया कर्मी वहां पहुंचे तो देखा कि कमरे में बिना लेखपाल के कार्य किया जा रहा था. वहीं सबसे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर लेखपाल के कार्यालय की चाबी निजी लोगों तक कैसे पहुंची.
ये भी पढ़ें: गर्मी का सितम रहेगा जारी, इस साल उत्तराखंड में 10 दिन की देरी से आएगा मानसून
बता दें कि तीन लोग कंप्यूटर पर तहसील की गोपनीय साइट खोलकर कार्य कर रहे थे. जब मीडिया ने उनसे परिचय मांगा गया तो अंदर काम कर रहे तीनों व्यक्ति एक-एक कर मुंह छिपाकर खिसकते दिखाई दिए.
जब इस बारे में उपजिलाधिकारी काशीपुर से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर जांच किए जाने की बात कही.