काशीपुर: उधमसिंहनगर के काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सरेआम स्कूली सवार महिला से मोबाइल और पर्स छीन भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. पंत एंक्लेव निवासी पूजा कश्यप अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं. इसी दौरान चीमा चौराहे पर बाइक दो बदमाशों ने उनका मोबाइल और पर्स छीन भाग रहे दो बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बैठक, जून में संपन्न कराने पर विचार
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपी शाहरुख और रहमान के खिलाफ धारा 392/411 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.