काशीपुरः उधमसिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 बाइकें बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का पहले तो चालान किया और फिर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा दिया.
उधमसिंह नगर में बढ़ रही बाइक चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे, प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ जोशी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया. बुधवार को बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कुंडेश्वरी चौराहा जसपुर खुर्द रोड से पवन उर्फ पिंटू को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके साथियों ने काशीपुर, गदरपुर, थाना आईटीआई और यूपी के मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा से 10 बाइकें चोरी की है.
इसके बाद पुलिस ने पवन की निशानदेही पर उसके साथी रोहित कुमार पुत्र बलवीर सिंह, काके बाबू पुत्र विनोद सिंह निवासी बदायूं, रिंकू पुत्र छोटे लाल और लवप्रीत उर्फ लब्बू पुत्र कुलदीप निवासी कुंडेश्वरी गांधीनगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से लक्ष्मीपुर रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग के पास शौचालय से 9 अन्य बाइकें बरामद की है.
ये भी पढ़ेंः मसूरी में पैराफिट से टकराई बेकाबू कार, दिल्ली के तीन यात्री घायल
सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि सभी आरोपी चोरी की गई बाइकों को ठिकाने लगाने के प्रयास में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने चोरों को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक पवन उर्फ पिंटू पहले भी बाइक चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. खास बात ये है कि चोरी की बरामद सभी बाइकें हीरो कंपनी की है. सीओ कौंडे ने बताया कि हीरो कंपनी को पत्र लिखकर बाइकों के लॉक को और हाईटेक करने के लिए कहा जाएगा.