ETV Bharat / state

काशीपुर PNB लूटकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार, पंजाब से आकर वारदात को दिया था अंजाम - जाब से आकर वारदात को दिए थे अंजाम

काशीपुर पुलिस ने दो दिन पूर्व पंजाब नेशनल बैंक में हुई लाखों की लूट का खुलासा किया. पुलिस ने घटना में संलिप्त तीनों लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 98 प्रतिशत कैश बरामद कर लिया है. इसके अलावा बदमाशों के कब्जे से एक सेमी |ऑटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस और घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक भी बरामद की है. तीनों आरोपी पंजाब के तरनतारण जिले के रहने वाले हैं.

PNB Bank robbery exposed
काशीपुर PNB बैंक लूटकांड का खुलासा
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 6:17 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 7:29 PM IST

काशीपुर: 9 जून को दिनदहाड़े तीन हथिारबंद बदमाश काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशन बैंक में घुसे और बंदूक की नोक पर लाखों की लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद से काशीपुर पुलिस इन बदमाशों की धड़पकड़ के लिए दबिश दे रही थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूटी गई 98 फीसदी कैश सहित एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस सहित बिना नंबर की बाइक बरामद किया गया है. ये सभी आरोपी पंजाब से काशीपुर घटना को अंजाम देने आये थे.

काशीपुर PNB बैंक लूटकांड का खुलासा: काशीपुर कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा पीएनबी बैंक में हुई लूटकांड के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिश दी. लूटकांड में शामिल आरोपी आज रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे था. जिसकी सूचना पुलिस टीम को मिली. जिसके बाद पुलिस ने ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप घेराबंदी की. इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा.

काशीपुर PNB लूटकांड का खुलासा.

आरोपियों से 14 लाख से ज्यादा कैश बरामद: पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का, थाना सदर, जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह और अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया. पुलिस की तलाशी में तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रुपए कैश बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: PNB बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, गन लेकर घुसे दो बदमाश, एक ने किया सरप्राइज अटैक

सभी आरोपियों का पंजाब से तालुल्क: इसके अलावा इन आरोपियों के पास से 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है. एसएसपी ने कहा पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. लूटकांड को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिए एयर प्लेन के टिकट बुक कराये थे.

पुलिस टीम पर इनाम की बौछार: एसएसपी ने कहा पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ₹10000 इनाम देने की घोषणा की. वही, पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को ₹51000, व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

सीसीटीवी लगवाने की घोषणा: वहीं, काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने लूटकांड का खुलासा करने पर पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा काशीपुर शहर में विधायक निधि से 5 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात कही.

एसएसपी की जनता से अपील: वहीं, पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने शहर के व्यापारियों और आम जनता से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों और दुकानों के अंदर और बाहर जरूर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. जिससे कोई भी घटना होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके.

काशीपुर: 9 जून को दिनदहाड़े तीन हथिारबंद बदमाश काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित पंजाब नेशन बैंक में घुसे और बंदूक की नोक पर लाखों की लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद से काशीपुर पुलिस इन बदमाशों की धड़पकड़ के लिए दबिश दे रही थी. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके पास से लूटी गई 98 फीसदी कैश सहित एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, दो तमंचे कारतूस सहित बिना नंबर की बाइक बरामद किया गया है. ये सभी आरोपी पंजाब से काशीपुर घटना को अंजाम देने आये थे.

काशीपुर PNB बैंक लूटकांड का खुलासा: काशीपुर कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने कहा पीएनबी बैंक में हुई लूटकांड के लिए पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया था. पुलिस ने पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में दर्जनों स्थानों पर दबिश दी. लूटकांड में शामिल आरोपी आज रिश्तेदार की बाइक वापस करने जा रहे था. जिसकी सूचना पुलिस टीम को मिली. जिसके बाद पुलिस ने ढकिया गुलाबो रोड पर धर्मकांटे के समीप घेराबंदी की. इस दौरान बाइक सवार लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा.

काशीपुर PNB लूटकांड का खुलासा.

आरोपियों से 14 लाख से ज्यादा कैश बरामद: पुलिस की कड़ी पूछताछ में तीनों ने अपना नाम ग्राम कुहाड़का, थाना सदर, जिला तरनतारण पंजाब निवासी जुगराज सिंह पुत्र सरदार सर्वन सिंह, जगजीत सिंह पुत्र सरदार बलजिंदर सिंह और अर्शदीप सिंह पुत्र सरदार दलबीर सिंह बताया. पुलिस की तलाशी में तीनों लुटेरों के कब्जे से पुलिस को बैंक से लूटी गई 14 लाख 10 हजार 500 रुपए कैश बरामद हुए.

ये भी पढ़ें: PNB बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, गन लेकर घुसे दो बदमाश, एक ने किया सरप्राइज अटैक

सभी आरोपियों का पंजाब से तालुल्क: इसके अलावा इन आरोपियों के पास से 32 बोर की एक फैक्ट्रीमेड सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 315 बोर के दो तमंचे और लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है. एसएसपी ने कहा पंजाब का तरनतारण का इलाका पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है. लूटकांड को अंजाम देने के बाद लुटेरों ने दिल्ली से सेकंड हेंड स्कॉर्पियो कार का सौदा करने के साथ ही दिल्ली से महाराष्ट्र व औरंगाबाद के लिए एयर प्लेन के टिकट बुक कराये थे.

पुलिस टीम पर इनाम की बौछार: एसएसपी ने कहा पकड़े गये लुटेरों की अभी और कुंडली खंगाली जा रही है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ₹10000 इनाम देने की घोषणा की. वही, पंजाब नेशनल बैंक अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम को ₹51000, व्यापार मंडल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

सीसीटीवी लगवाने की घोषणा: वहीं, काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने लूटकांड का खुलासा करने पर पुलिस टीम को शुभकामनाएं दी है. इस दौरान उन्होंने अपने पुत्र और विधायक त्रिलोक सिंह चीमा द्वारा काशीपुर शहर में विधायक निधि से 5 लाख रुपए के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की बात कही.

एसएसपी की जनता से अपील: वहीं, पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने शहर के व्यापारियों और आम जनता से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों और दुकानों के अंदर और बाहर जरूर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं. जिससे कोई भी घटना होने पर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके.

Last Updated : Jun 11, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.