काशीपुर: मंगलवार को काशीपुर नगर निगम ने सड़कों पर अवैध रूप से निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. मंगलवार को नगर निगम ने सड़कों पर डाली निर्माण सामग्री को जब्त कर दिया. वहीं, इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
बता दें कि आज नगर निगम के टैक्स विभाग की एक संयुक्त टीम ने काशीपुर की सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इसकी शुरुआत नगर निगम की टीम ने विजय नगर नई बस्ती और सीतापुर आंखों के अस्पताल के पास सड़क पर डाली गई सामग्री को सीज कर कर दिया.
पढ़े- पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, अब तक 14 की मौत
वहीं, नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त के मुताबिक, सड़कों पर निर्माण सामग्री डालने से दुर्घटना होने की संभावना रहती है. साथ ही नगर निगम की सड़कों को भी नुकसान पहुंचता है. इसी के मद्देनजर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर निर्माण सामग्री को सीज कर दिया है. ऐसे में जो भी इन सामग्री के लिए क्लेम करने आएगा. उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा.