काशीपुर: गुरुवार को काशीपुर बार एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठन ने एक विशाल रैली निकाली. यह विशाल रैली को कोर्ट परिसर से शुरू होकर रामलीला मैदान होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर आकर समाप्त हुई. उनकी मांग है कि नैनीताल हाईकोर्ट को मैदानी क्षेत्र काशीपुर और रामनगर के मध्य हेमपुर डिपो के पास नेपा की पड़ी हुई 800 एकड़ भूमि में स्थानांतरित की जाए.
रैली के दौरान अधिवक्ताओं ने हाई कोर्ट को नैनीताल से काशीपुर और रामनगर के मध्य हेमपुर डिपो की पड़ी हुई नेपा की 800 एकड़ भूमि में स्थानांतरित करने के समर्थन की मांग करते हुए हाथों में तख्ती लेकर जबरदस्त नारेबाजी की.
महाराणा प्रताप चौक पर अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उप जिलाधिकारी को एक मांग-पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा. इस दौरान बार एसोसिएशन काशीपुर के अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय को नैनीताल से काशीपुर रामनगर के बीच स्थानांतरित करने के लिए 12 सेशन ने एक मुहिम छेड़ी है. जिसके तहत हम सरकार तक अपना संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि नेपा की 800 एकड़ भूमि उत्तराखंड हाई कोर्ट को स्थानांतरित की जाए.
ये भी पढें: चमोलीः गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने पर जश्न का माहौल, CM त्रिवेंद्र ने मंत्रियों के संग लगाए ठुमके
वहीं, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष और बार एसोसिएशन सचिव संदीप सहगल ने कहा कि बार एसोसिएशन के आहूत पर इस विशाल रैली में ब्राह्मण सभा, चौहान सभा, खत्री सभा, अग्रवाल सभा, सपा, बसपा, कांग्रेस, भाजपा, पंजाबी सभा और पर्वतीय महासभा आदि राजनैतिक एवं गैर राजनीतिक दल इसमें सम्मिलित रहे. उच्च न्यायालय के काशीपुर रामनगर के मध्य हेमपुर डिपों के पास में पड़ी हुई 800 एकड़ भूमि में स्थानांतरित करने की पुरजोर वकालत की.