ETV Bharat / state

काशीपुर: एसडीएम ने ध्वस्त किए अधिवक्ताओं के अवैध चैंबर्स, विरोध-प्रदर्शन - उच्च न्यायालय में याचिका दाय

जनपद में संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं के चैंबर्स तुड़वाने पर मंगलवार को आक्रोषित अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने पर आंदोलनात्मक रणनीति करने के लिए बाध्य होंगे.

अवैध चैंबर्स के ध्वस्त होने पर अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:24 PM IST

काशीपुर: जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं के चैंबरों को ध्वस्त किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया है.

दरअसल, काशीपुर के उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने अवैध चैंबर बना रखे थे. बीते 26 जून को संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने अवैध चैंबरों को हटाने के लिए अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किया था. नोटिस को अधिवक्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया.

यह भी पढ़ें: अधिवक्ताओं के अवैध चैंबरों पर चला पीला पंजा, ध्वस्त किए कई निर्माण

इसी बीच एक अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर निर्माणों को वैध रूप से बने होने की अपील की थी. उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता की अपील को खारिज करते हुए प्रशासन को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश दिए. वहीं, हिमांशु खुराना ने बताया कि बीते 9 अगस्त को निर्माण को हटाने के लिए अधिवक्ताओं को अंतिम नोटिस दिया गया था. नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध चैंबरों न हटाने पर उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए अवैध चैंबरों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया.

अवैध चैंबर्स के ध्वस्त होने पर अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन.

इसके चलते आक्रोशित अधिवक्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान बार एसोसिएशन के गेट पर तमाम अधिवक्ता एकत्रित होकर एसडीएम के इस कार्य को गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार में आई तेजी, इस साल बढ़ा निर्यात

इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली ने कहा कि संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना का बर्ताव पहले ही दिन से अधिवक्ताओं व आम जनता के प्रति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बदले की भावना से अपने स्थानांतरण के 2 दिन बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं के चैंबरों को तुड़वाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता आंदोलनात्मक रणनीति करने के लिए बाध्य होंगे.

काशीपुर: जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट द्वारा अधिवक्ताओं के चैंबरों को ध्वस्त किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया है.

दरअसल, काशीपुर के उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने अवैध चैंबर बना रखे थे. बीते 26 जून को संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने अवैध चैंबरों को हटाने के लिए अधिवक्ताओं को नोटिस जारी किया था. नोटिस को अधिवक्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया.

यह भी पढ़ें: अधिवक्ताओं के अवैध चैंबरों पर चला पीला पंजा, ध्वस्त किए कई निर्माण

इसी बीच एक अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर निर्माणों को वैध रूप से बने होने की अपील की थी. उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता की अपील को खारिज करते हुए प्रशासन को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश दिए. वहीं, हिमांशु खुराना ने बताया कि बीते 9 अगस्त को निर्माण को हटाने के लिए अधिवक्ताओं को अंतिम नोटिस दिया गया था. नोटिस जारी होने के बाद भी अवैध चैंबरों न हटाने पर उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए अवैध चैंबरों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया.

अवैध चैंबर्स के ध्वस्त होने पर अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन.

इसके चलते आक्रोशित अधिवक्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान बार एसोसिएशन के गेट पर तमाम अधिवक्ता एकत्रित होकर एसडीएम के इस कार्य को गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की.

यह भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच स्थलीय व्यापार में आई तेजी, इस साल बढ़ा निर्यात

इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली ने कहा कि संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना का बर्ताव पहले ही दिन से अधिवक्ताओं व आम जनता के प्रति सही नहीं है. उन्होंने कहा कि बदले की भावना से अपने स्थानांतरण के 2 दिन बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं के चैंबरों को तुड़वाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने पर अधिवक्ता आंदोलनात्मक रणनीति करने के लिए बाध्य होंगे.

Intro:Summary- काशीपुर में बीते रविवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट के द्वारा कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं के चैंबरों को ध्वस्त किए जाने के विरोध में आज काशीपुर में बार एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मेंद्र जी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर अपना विरोध जाहिर किया।

एंकर- बीते रविवार को काशीपुर में संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना के द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अधिवक्ताओं के अवैध चैंबर्स तोड़ने के बाद अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। इसी के तहत आज बार एसोसिएशन के गेट पर अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर अपना रोष जताया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने इस पूरे मामले पर अपने अपने विचार रखे।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर के उपजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अधिवक्ताओं ने चैंबर बना रखे थे। बीते 26 जून को संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने अवैध चैंबरों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, लेकिन अधिवक्ताओं ने नोटिस को तबज्जो नहीं दी। इस बीच एक अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर निर्माणों को वैध रूप से बने होने की अपील की। उच्च न्यायालय ने अधिवक्ता की अपील को खारिज करते हुए प्रशासन को अवैध निर्माण ध्वस्तीकरण के आदेश दिए। हिमांशु खुराना ने बताया था कि बीते 9 अगस्त को निर्माण को हटाए जाने के लिए अधिवक्ताओं को अंतिम नोटिस दिया गया था। नोटिस के बाद भी अवैध चैंबरों को नहीं हटाया गया। उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए आज अवैध चैंबरों को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया। आज कोर्ट खुलने के बाद अधिवक्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशी खुराना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया इस दौरान बार एसोसिएशन के गेट पर तमाम अधिवक्ता एकत्र हुए तथा एसडीएम के द्वारा किए गए इस कार्य को गलत बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। इस दौरान अधिवक्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन भी किया।
वीओ- इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र तुली ने कहा कि संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना का पहले ही दिन से अधिवक्ताओं से लेकर वाद कार्यों और आम जनता सभी के प्रति सही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि इसी बदले की भावना से अपने स्थानांतरण के 2 दिन बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट ने अधिवक्ताओं के चैंबरो को तुड़वा दिया, जबकि इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश भी आ गया था कि इन चैंबरों को आगे न तोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को अपने खर्चे पर इन कैमरों का पुनर्निर्माण कर आना चाहिए अन्यथा अधिवक्ता आपस में विचार-विमर्श करने के बाद आंदोलनात्मक रणनीति को बाध्य होंगे।
बाइट- धर्मेंद्र तुली, बार एसोसिएशन अध्यक्षConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.