काशीपुर: उधम सिंह नगर जिले के जसपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क किया. उन्होंने बीजेपी की उपलब्धियां गिनाते हुए लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का आशीर्वाद और समर्थन उन्हें मिल रहा है. जिस वजह से इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी से भारी मतों से विजयी होगी. उन्होंने कहा कि जनसंपर्क के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राष्ट्रवादी सोच के तहत देश के हित में जो निर्णय लिए गए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें-टिहरी सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, BJP-कांग्रेस ने प्रत्याशी चयन में इसलिए की देरी
वहीं युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किये गए कार्यों का लेखा-जोखा लेकर वह जनता के बीच में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीते वर्षों के कार्यकाल में उनके द्वारा क्षेत्र के जनता के लिए किए गए कार्य से भी आम जनता को अवगत करा रहे हैं. इस दौरान कोविड-19 व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान के कार्यकाल में जसपुर क्षेत्र काफी पिछड़ गया है, जिसे भविष्य में आगे ले जाना उनके लिए कड़ी चुनौती होगी.