ETV Bharat / state

CM धामी के क्षेत्र में लोगों का प्रदर्शन, आंगनबाड़ी के पोषहार में गड़बड़ी का आरोप

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा खटीमा में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले पोषहार में अनियमितता बरती जा रही है. नैनिहालों और गर्भवती महिलाओं के हकों पर डाका डाला जा रहा है.

Khatima
खटीमा
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 8:29 PM IST

खटीमाः उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा की तहसील पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व नौनिहालों को मिलने वाले पोषक आहार में अनियमितता लगातार सामने आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने मामले पर जांच की मांग की.

खटीमा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व नौनिहालों को मिलने वाले पोषक आहार में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया. लोगों ने तहसील प्रशासन से आंगनबाड़ी केंद्रों में बंट रहे गुणवत्ताविहीन पोषक आहार की व्यवस्था को सही करने और पूर्व में पोषक आहार वितरण में अनियमितताओं के मामलों की जांच की मांग की.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खटीमा क्षेत्र में लंबे समय से तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्ताविहीन पोषक आहार गर्भवती और नौनिहालों को बांटा जा रहा है. इस मामले पर पहले भी शिकायत की गई है. लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा गुणवत्ताविहीन व घटतोली करने वाले लोगों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि 2019 अगस्त में भी एक मामला इसी तरह का सामने आया था.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के प्रेम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में ED का छापा, घंटों चली कार्रवाई

प्रदर्शनकारियों ने नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के हकों पर डाका डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली ने ज्ञापन के आधार पर उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

खटीमाः उधमसिंह नगर के सीमांत क्षेत्र खटीमा की तहसील पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व नौनिहालों को मिलने वाले पोषक आहार में अनियमितता लगातार सामने आ रही है. प्रदर्शनकारियों ने मामले पर जांच की मांग की.

खटीमा आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती व नौनिहालों को मिलने वाले पोषक आहार में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार लोगों ने तहसील में प्रदर्शन किया. लोगों ने तहसील प्रशासन से आंगनबाड़ी केंद्रों में बंट रहे गुणवत्ताविहीन पोषक आहार की व्यवस्था को सही करने और पूर्व में पोषक आहार वितरण में अनियमितताओं के मामलों की जांच की मांग की.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि खटीमा क्षेत्र में लंबे समय से तमाम आंगनबाड़ी केंद्रों में गुणवत्ताविहीन पोषक आहार गर्भवती और नौनिहालों को बांटा जा रहा है. इस मामले पर पहले भी शिकायत की गई है. लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा गुणवत्ताविहीन व घटतोली करने वाले लोगों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है. जबकि 2019 अगस्त में भी एक मामला इसी तरह का सामने आया था.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के प्रेम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में ED का छापा, घंटों चली कार्रवाई

प्रदर्शनकारियों ने नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं के हकों पर डाका डालने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वहीं खटीमा तहसीलदार यूसुफ अली ने ज्ञापन के आधार पर उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.