ETV Bharat / state

खनन क्षेत्रों में बनी चौकियों का जायजा लेने पहुंचे एसएसपी को सिपाहियों ने बताई ये सच्चाई

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हाथी कुंडा, मानकी घाट सहित में खनन क्षेत्र में बनीं सभी अस्थायी चौकियों का निरीक्षण किया.

खनन क्षेत्र
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 7:13 PM IST

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने और खनन माफिया को पकड़ने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कोसी, दाबका क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गईं 12 पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया.

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने 12 पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया.

इस दौरान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में खनन क्षेत्र में अस्थायी चौकियों का दौरा कर निरीक्षण किया.

खनन क्षेत्र में पहुंचे एसएसपी ने बताया कि हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में बनाई गई चौकियों पर तैनात सिपाहियों की सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद के श्रद्धालुओं के लिए 'संकट मोचन' बने SDRF के जवान, 95 यात्री सुरक्षित

उन्होंने बताया कि सभी सिपाही लगन और ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं कुछ सिपाहियों ने एसएसपी को बताया कि तेज हवा के कारण तंबू उड़ जाता है और धूल अधिक आती है.

एसएसपी ने वहां होने वाली दिक्कतों का जायजा लेने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एएसपी और सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में अवैध खनन पर लगाम लगाने और खनन माफिया को पकड़ने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कोसी, दाबका क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गईं 12 पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया.

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने 12 पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया.

इस दौरान एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में खनन क्षेत्र में अस्थायी चौकियों का दौरा कर निरीक्षण किया.

खनन क्षेत्र में पहुंचे एसएसपी ने बताया कि हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में बनाई गई चौकियों पर तैनात सिपाहियों की सुविधाओं की जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद के श्रद्धालुओं के लिए 'संकट मोचन' बने SDRF के जवान, 95 यात्री सुरक्षित

उन्होंने बताया कि सभी सिपाही लगन और ईमानदारी से ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं कुछ सिपाहियों ने एसएसपी को बताया कि तेज हवा के कारण तंबू उड़ जाता है और धूल अधिक आती है.

एसएसपी ने वहां होने वाली दिक्कतों का जायजा लेने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एएसपी और सीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Intro:सम्बन्धित खबर के विजुअल और बाइट मेल से भेज दिये गए है।

ज़िले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कोसी, दाबका क्षेत्र में अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए बनाई गई 12 पुलिस चौकियो का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर  इत्ववा घाट में खनन क्षेत्र में अस्थायी चौकियो का दौर कर निरीक्षण किया। 




Body:वीओ- खनन क्षेत्र में पहुंचे एसएसपी ने बताया कि खनन क्षेत्र में बनी चौकिया हाथी कुंडा, मानकी घाट, बाजार घाट, शीशमघाट, प्रधान घाट, गऊघाट, बैंतखेड़ी ओर इत्ववा घाट में बनाई गई चौकियों में तैनात सिपाहियों की सुविधा को लेकर आये है, जहाँ सिपाहियों द्वारा मेहनत देखने को मिली और सभी सिपाही लगन और ईमानदारी से डुयूटी कर रहे है । वही कुछ तैनात सिपाहियों ने एसएसपी के समक्ष बात रखी और कहा कि तेज हवा के कारण तंम्बू उड़ जाता है और धूल अधिक आती है । इस दौरान खनन क्षेत्र में स्थापित चौकियों में तैनात कर्मचारियों से एसएसपी ने वहां होने वाली दिक्कतों का जायजा लेने के साथ साथ उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए एएसपी और सीओ को आवशयक दिशा निर्देश दिए। 

बाइट- बरिंद्रजीत सिंह, एसएसपी




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.