खटीमा: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अब चम्पावत जिला प्रशासन ने भारत से जुड़ी नेपाल सीमा को सील कर दिया है. आज से ही अग्रिम आदेश आने तक सीमा पर आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
उत्तराखंड के चंपावत जिले की नेपाल से लगी सीमा पर आम दिनों में रोजाना हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही रहती है, लेकिन कोरोना महामारी से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने चंपावत जिले से लगी इस अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया है.
ये भी पढ़े: 24 मार्च की रात से बंद हो जाएंगी घरेलू उड़ान, पर्यटकों को उत्तराखंड से निकलने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम
कोरोना की वैश्विक महामारी से बचने के लिए सीमाओं को सील करने का आदेश दिया गया है. जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है, ताकि दोनों देशों के बीच आवाजाही न हो सके.