काशीपुर: राष्ट्र ध्वज तिरंगा (national flag tricolor) हमारे देश की शान का प्रतीक है, लेकिन उधम सिंह नगर जिले के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्र ध्वज का अपमान हो रहा है. जिसकी सुध ना तो नगर पालिका और ना ही स्थानीय विधायक आदेश चौहान ले रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में दूसरा सबसे ऊंचा तिरंगा जसपुर में लहराता है, लेकिन पिछले लंबे समय से यह तिरंगा फटा हुआ है, जो राष्ट्र ध्वज का अपमान है.
जसपर में झंडा चौक पर इन दिनों फटा हुआ तिरंगा लहरा रहा है. जिसकी सुध ना ही जसपुर नगर पालिका को है और ना ही क्षेत्रीय विधायक को है. वहीं, यह तिरंगा अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. समाजसेवी महाराज सिंह ने कहा नगर पालिका हो या क्षेत्रीय विधायक इनकी जिम्मेदारी है कि जल्द ही इसे पर हटाया जाना चाहिए. ये शहर का प्रवेश द्वार है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.
ये भी पढ़ें: कचरे के 'ढेर' में फेल हुआ सिस्टम, यात्रा मार्गों पर खुले में जल रहा कूड़ा, डंपिंग जोन बनी नदियां
वहीं, उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने कहा झंडा फटा होने का मामला उनके संज्ञान में अभी आया है. जिसमें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से बातचीत की गई है. उन्होंने आंधी की वजह से झंडा फटने की बात कही है. वहीं, इसको लेकर नगर पालिका को नोटिस भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.