काशीपुर: देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ नगर निगम प्रशासन ने अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है. प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र मांगें न पूरी होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है. सफाई कर्मचारी संघ ने यह आंदोलन नगर निगम प्रांगण में शुरू किया है.
इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश सौदा सुमित ने कहा कि संघ काफी लंबे समय से निगम प्रशासन को मांग पत्र सौंपकर कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओं के समाधान की मांग कर रहा था. इसी क्रम में बीती 2 दिसंबर 2020 को 12 सूत्रीय मांग पत्र एवं 13 जनवरी 2021 को पांच सूत्रीय मांग समायोजित करते हुए 17 सूत्रीय मांग पत्र नगर निगम प्रशासन को सौंपा था. साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो 27 जनवरी से नगर निगम प्रांगण में क्रमिक अनशन होगा. संघ द्वारा क्रमिक अनशन की चेतावनी को संज्ञान में लेते हुए सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने पदाधिकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों का निस्तारण के लिए कुछ दिन का समय मांगा था.
यह भी पढ़ें-महंगाई की मार: कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपए की बढ़ोत्तरी
उसके बाद संघ ने बीती 27 जनवरी को बैठक करके सहायक नगर आयुक्त द्वारा मांगे गए समय पर विचार-विमर्श किया. विचार-विमर्श के बाद संघ ने 31 जनवरी तक के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. सफाई कर्मचारी संघ ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन लगातार पर्यावरण मित्रों की मांगों की अनदेखा कर रहा है. 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. इस दौरान यदि उनकी मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं हुआ तो भविष्य में अनशन व कार्य बहिष्कार करने को बाध्य होना पड़ेगा.