रुद्रपुर: किच्छा स्थित कोका कोला की सप्लायर कंपनी (Income Tax Department raids on SLMG Beverages) के गोदाम में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर दस्तावेजों को खंगाला. छापेमारी से गोदाम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही. देर शाम तक टीम दस्तावेजों और कर्मचारियों से पूछताछ करती रही. दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने यहां से कंप्यूटर और दस्तावेजों को कब्जे में लिया है.
उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा स्थित पेय पदार्थ की सहयोगी कंपनी के गोदाम में आज सुबह आयकर विभाग द्वारा छापेमारी (Income Tax Department raids in Udham Singh Nagar) की. जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. सुबह आयकर विभाग की टीम किच्छा के किशनपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित कोका कोला के गोदाम में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. जिसे देख कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद अधिकारियों ने गोदाम का मुख्य गेट बंद कर दस्तावेजों को खंगालना शुरू किया.
पढ़ें- अंकिता हत्याकांड के बाद सरकार सख्त, उत्तराखंड में महिला सुरक्षा को लेकर CM ने दिए ये निर्देश
टीम ने गोदाम में लगे कंप्यूटर और दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू की. इस दौरान गोदाम परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. गोदाम में किसी भी प्रकार की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही. आयकर की टीम दिल्ली से आई हुई है. जानकारी के मुताबिक, गोदाम के मालिक के बैंगलोर सहित यूपी के अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है. इससे पहले आयकर विभाग ने राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव के किच्छा स्थित निवास व उनके भाई की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई थी.