रुद्रपुर: मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान के अंतर्गत लापरवाही बरतने के मामले में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह का सितंबर महीने का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के आदेश जारी किए है. साथ ही तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं.
दरअसल , उधम सिंह नगर जिले में मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान के तहत अतिकुपोषित ओर कुपोषित बच्चों को दिए जाने वाले आहार को लेकर विज्ञप्ति निकालने के निर्देश दिए थे. लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने कार्य में लापरवाही करते हुए विज्ञप्ति को 65 दिन बाद प्रकाशित कराया था.
इस मामले के संज्ञान में आते ही सीडीओ ने डीपीओ से स्पष्टीकरण मंगा तो डीपीओ ने गोल मोल जवाब दिया. प्रथम दृष्टया लापरवाही बरतने के मामले में जिला कार्यक्रम अधिकारी का सितंबर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है.
यह भी पढे़ं-पुलिस की चेतावनी, सोशल मीडिया चैलेंज हो सकता है घातक
वहीं, इस मामले में सीडीओ हिमांशु खुराना ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल पोषण अभियान में लापरवाही बरतने के मामले में डीपीओ का एक माह का वेतन रोका गया है. इसके अलावा तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए हैं.