खटीमा: कोरोना काल में भी खनन माफिया लगातार सक्रिय हैं. रविवार को सितारगंज रोड पर अवैध मिट्टी खनन की सूचना मिली थी. जिसके बाद तहसीलदार युसूफ अली ने मौके से अवैध मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया. वहीं, छापेमारी के दौरान मौके से कई ट्रैक्टर ट्रॉलियां फरार हो गईं. इस मामले में आरोपी के खिलाफ खनन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें-सीमावर्ती गांव में शोपीस बना मोबाइल टावर, कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया?
बता दें कि कोरोना काल में खनन माफिया अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में लगातार स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को अवैध की सूचनाएं मिल रही थी. जिसके बाद प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ ये कार्रवाई की है.
तहसीलदार युसूफ अली ने मीडिया को बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर उन्होंने छापेमारी की थी. प्रशासन द्वारा अवैध खनन के तहत कार्रवाई की जा रही है. मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन से लोडेड पाया गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.