रुद्रपुर: कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके में स्थित एक घर में शराब की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में मकान मालिक को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले का खुलासा जब हुआ घर में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी, जिसमें चार मजदूर झुलस गए थे. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. शराब की अवैध फैक्ट्री के संचालन में उत्तराखंड रोडवेज के ड्राइवर का नाम भी सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को पालम ग्रीन स्थित एक घर में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया. आग बुझने के बाद जैसे ही दमकल विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने घर में गई तो देखा वहां पर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बन रही थी. इसके साथ की वहां शराब की नई खाली बोतलें भी पड़ी हुई थी.
पढ़ें- वन विभाग की 'गोली' से गश्त, न महकमे को फिक्र न प्रशासन को चिंता
दमकल विभाग ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक बलकार सिंह को हिरासत में लिया. बलकार सिंह ने पुलिस को बताया कि काशीपुर निवासी सुखविंदर सिंह जो उत्तराखंड रोडवेज में ड्राइवर है. उसी के साथ मिलकर वो शराब की अवैध फैक्ट्री चलाता है. दोनों पिछले कई महीनों से अवैध रूप से शराब बनाकर आसपास के क्षेत्रों में ठिकाने लगा रहे थे.
कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पालम ग्रीन में एक घर से अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. मौके से मकान मालिक को हिरासत में लेते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है. मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है.