खटीमा: सितारगंज में वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लाखों रुपए की कीमत की खैर की बेशकीमती लकड़ी से लदे पिकअप वाहन को पकड़ा है. वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं, वन विभाग की ओर से वन अधिनियम की धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
उप वन क्षेत्राधिकारी धीरेंद्र कुमार पंत ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस की ओर से सितारगंज के बाहर बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी एक पिकअप का ड्राइवर काफी तेजी से वाहन भगा कर ले गया. पुलिस को पिकअप वाहन पर अवैध खैर की लकड़ी लदी होने का शक हुआ. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने पिकअप वाहन का पीछा किया. तभी चालक अमरिया रोड पर पिकअप छोड़ कर भाग गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली छोड़ टिहरी के बंजर में चमकाई किस्मत, PM मोदी भी हुए सुशांत के कायल
वहीं, वन विभाग की ओर से जब पिकअप वाहन की तलाशी ली गई, तो उस पर बेशकीमती खैर की लकड़ी के 29 नग पाए गए. पकड़ी गई खैर की लकड़ी की कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है. फिलहाल वन विभाग की ओर से भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत अज्ञात वन तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.