ETV Bharat / state

अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - पत्नी की हत्या कर

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर (Husband killed his wife) दी. आरोपी ने पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबा दिया (killed his wife suspicion) था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस को मामले की जानकारी शनिवार सुबह को लगी है.

http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/01-October-2022/uk-udh-02-wife-murdered-by-drowning-in-a-dung-pit-on-suspicion-of-illegal-relationship-6-teams-formed-to-nab-the-accused-vis-uk10013_01102022155254_0110f_1664619774_83.mp4
http://10.10.50.75:6060/reg-lowres/01-October-2022/uk-udh-02-wife-murdered-by-drowning-in-a-dung-pit-on-suspicion-of-illegal-relationship-6-teams-formed-to-nab-the-accused-vis-uk10013_01102022155254_0110f_1664619774_83.mp4
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 4:49 PM IST

रुद्रपुर: अवैध संबंध के शक में मजदूर ने अपनी पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबाकर हत्या कर (Husband killed his wife) दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश में 6 टीमों का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना की सूचना पर एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार सुबह को ही मिली (killed his wife suspicion). महिला की मौत की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने मौके पहुंची और शव को गोबर के गड्ढे से निकाला. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों को लगाया गया है. घटना की सूचना पर दोपहर बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मौका मुआयना कर जानकारी ली.

अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आजाद राजभर मूल रूप से बलिया उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले तीन साल से फुलसूंगा स्थित फार्म में रह कर खेत में मजदूरी करता था. कल देर रात लगभग साढ़े 12 बजे किसी बात को लेकर पत्नी रानी और उसके बीच विवाद हो गया.

जिसके बाद आरोपी ने पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस जांच में सामने आया की आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था. हालाकी आरोपी की धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है. टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी हुई है.

रुद्रपुर: अवैध संबंध के शक में मजदूर ने अपनी पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबाकर हत्या कर (Husband killed his wife) दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. आरोपी की तलाश में 6 टीमों का गठन कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटना की सूचना पर एसपी सिटी ने मौके पर पहुंच कर जानकारी एकत्रित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

पुलिस को घटना की जानकारी शनिवार सुबह को ही मिली (killed his wife suspicion). महिला की मौत की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस ने मौके पहुंची और शव को गोबर के गड्ढे से निकाला. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमों को लगाया गया है. घटना की सूचना पर दोपहर बाद एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने मौका मुआयना कर जानकारी ली.

अवैध संबंध के शक में पत्नी को गड्ढे में डूबोकर मारा
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी आजाद राजभर मूल रूप से बलिया उत्तरप्रदेश का रहने वाला है. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पिछले तीन साल से फुलसूंगा स्थित फार्म में रह कर खेत में मजदूरी करता था. कल देर रात लगभग साढ़े 12 बजे किसी बात को लेकर पत्नी रानी और उसके बीच विवाद हो गया.

जिसके बाद आरोपी ने पत्नी को गोबर के गड्ढे में डूबा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस जांच में सामने आया की आरोपी अपनी पत्नी पर शक करता था. हालाकी आरोपी की धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है. टीम आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी हुई है.

Last Updated : Oct 1, 2022, 4:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.