ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार - Uttarakhand Latest News

कहासुनी में पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Rudrapur News
पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:38 PM IST

रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर की देर शाम विश्वजीत विश्वास ने अपनी पत्नी प्रीति के ऊपर जानलेवा हमला किया था.

हमले में प्रीति के सिर पर गंभीर चोट आई. जिसके बाद आरोपी विश्वजीत मौके से फरार हो गया था. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ने घायल प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, प्रीति के परिजनों ने आरोपी विश्वजीत विश्वास के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि विश्वजीत ने इस दौरान कई लोगों से कर्ज लिया और फिर केरल चला गया. बीते रोज शाम को एक साल बाद वह घर पहुंचा और पत्नी को जबरन साथ ले जाने लगा. पत्नी के विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर शराबा होने पर परिजन और आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी पति मौके से फरार हो गया था.

आपराधिक घटनों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट

त्योहारी सीजन में आपराधिक घटनों पर लगाम लगाने और शहर में कानून-व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रुद्रपुर में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है. मुख्यालय की बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एक कंपनी पीएसी एवं पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस कार्यालय से भी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है.

रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने वाला आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 12 नवंबर की देर शाम विश्वजीत विश्वास ने अपनी पत्नी प्रीति के ऊपर जानलेवा हमला किया था.

हमले में प्रीति के सिर पर गंभीर चोट आई. जिसके बाद आरोपी विश्वजीत मौके से फरार हो गया था. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय ने घायल प्रीति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर: पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला, पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, प्रीति के परिजनों ने आरोपी विश्वजीत विश्वास के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि विश्वजीत ने इस दौरान कई लोगों से कर्ज लिया और फिर केरल चला गया. बीते रोज शाम को एक साल बाद वह घर पहुंचा और पत्नी को जबरन साथ ले जाने लगा. पत्नी के विरोध करने पर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. शोर शराबा होने पर परिजन और आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी पति मौके से फरार हो गया था.

आपराधिक घटनों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट

त्योहारी सीजन में आपराधिक घटनों पर लगाम लगाने और शहर में कानून-व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रुद्रपुर में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है. मुख्यालय की बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा एक कंपनी पीएसी एवं पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस कार्यालय से भी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.