ETV Bharat / state

रुद्रपुर: कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में बरामद हुआ माल - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

किच्छा के लालपुर स्थित बरोड़ नदी किनारे (Barod river bank) चल रहे अवैध शराब के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से सात शराब भट्टियां बरामद हुई हैं. जिनमें दो लाख लीटर लहन रखी हुई थी. जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है.

rudrapur police
कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 3:45 PM IST

रुद्रपुर: लालपुर स्थित बरोड़ नदी के किनारे चल रहे कच्ची शराब के कारोबार (raw liquor business) का आज किच्छा सीओ ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने सात भट्टियों में तैयार की जा रही शराब के साथ दो लाख लीटर लहन को कब्जे में लिया है. इसके अलावा पुलिस को कई टन लकड़ी के चट्टे भी बरामद हुए हैं. सूचना पर पहुंची थाने की टीम ने शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को नष्ट कर दिया है.

बता दें कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र (Kichha Kotwali area) के लालपुर में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के कुटीर उद्योग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लालपुर टिब्बा क्षेत्र स्थित बरोड़ नदी के किनारे सीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया तो शराब बना रहे आधा दर्जन माफिया मौके से फरार हो गये. तलाशी में पुलिस टीम को 7 भट्टियों में शराब बनती हुई मिली. इसके अलावा मौके पर दो लाख लीटर लहन भी बरामद किया गया. जिसे कोतवाली और लालपुर चौकी पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़.

पढ़ें- लक्सर में ड्यूटी पर निकले युवक पर झोंका फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इसके अलावा टीम को भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद भी बरामद हुई है. सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना दी थी कि लालपुर बरोड़ नदी में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसपर उन्होंने आज अकेले मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो 7 भट्टियों में शराब तैयार की जा रही थी. कई भट्टियां मौके पर तैयार की हुए मिली हैं. इसके अलावा दो लाख लीटर लहन नष्ट किया गया हैय कच्ची शराब कोतवाली के सुपुर्द कर दी गई है. खेत मालिक खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

रुद्रपुर: लालपुर स्थित बरोड़ नदी के किनारे चल रहे कच्ची शराब के कारोबार (raw liquor business) का आज किच्छा सीओ ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने सात भट्टियों में तैयार की जा रही शराब के साथ दो लाख लीटर लहन को कब्जे में लिया है. इसके अलावा पुलिस को कई टन लकड़ी के चट्टे भी बरामद हुए हैं. सूचना पर पहुंची थाने की टीम ने शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को नष्ट कर दिया है.

बता दें कि किच्छा कोतवाली क्षेत्र (Kichha Kotwali area) के लालपुर में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के कुटीर उद्योग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. लालपुर टिब्बा क्षेत्र स्थित बरोड़ नदी के किनारे सीओ के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया तो शराब बना रहे आधा दर्जन माफिया मौके से फरार हो गये. तलाशी में पुलिस टीम को 7 भट्टियों में शराब बनती हुई मिली. इसके अलावा मौके पर दो लाख लीटर लहन भी बरामद किया गया. जिसे कोतवाली और लालपुर चौकी पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

कच्ची शराब के काले कारोबार का भंडाफोड़.

पढ़ें- लक्सर में ड्यूटी पर निकले युवक पर झोंका फायर, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इसके अलावा टीम को भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद भी बरामद हुई है. सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया की मुखबिर द्वारा सूचना दी थी कि लालपुर बरोड़ नदी में भारी मात्रा में कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसपर उन्होंने आज अकेले मौके पर पहुंच कर छापेमारी की तो 7 भट्टियों में शराब तैयार की जा रही थी. कई भट्टियां मौके पर तैयार की हुए मिली हैं. इसके अलावा दो लाख लीटर लहन नष्ट किया गया हैय कच्ची शराब कोतवाली के सुपुर्द कर दी गई है. खेत मालिक खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.