रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले के किच्छा में तालाबों की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए भवनों पर आज जिला प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान टीम ने एक दर्जन से अधिक कच्चे और पक्के भवनों को ध्वस्त किया गया.
उधमसिंह नगर जिले में सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध निर्माण पर लगातार बुलडोजर गरज रहे हैं. शुक्रवार को किच्छा के भंगा गांव में एडीएम की अगुवाई में पहुंची पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने तालाब की जमीन घेरकर किए गए एक दर्जन से अधिक कच्चे और पक्के निर्माण को बुलडोजर से तुड़वा दिया. टीम के गांव पहुंचने के बाद अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई थी. लोग अवैध रूप से बनाए गए भवनों से सामान समेटते रहे.
पढ़ें- लक्सर में 28 साल के युवक का अपहरण, अपहरणकर्ताओं ने मांगी 6 लाख की फिरौती
प्रशासन में बताया कि पहले ही चिन्हित कर 23 अतिक्रमणकारियों को जमीन खाली करने के नोटिस दिया गया था. टीम ने दो बुलडोजरों की मदद से निर्माण कार्यों को तोड़ा, जिनमें 6 मकान पक्के बने हुए थे बांकी कच्चे थे. सभी लोगों को सरकारी जमीन पर दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है. एडीएम ने बताया कि हाईकोर्ट और डीएम के आदेश पर सरकारी तालाबों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. सभी अवैध निर्माण को हटाया जाएगा.